मतदाता सूची में नाम न होने से वोटरों में रोष, उग्र वोटरों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Fury among voters due to lack of name in voter list

नालंदा: बिहारशरीफ पंचायत चुनाव में इस्लामपुर पश्चिमी के हेरथु गांव के 120 जीवित लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है। नाम गायब होने से इलाके के अल्पसंख्यक मतदाताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग को लिखित शिकायत भेजा गया है। गुस्साए लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर नाम नहीं जोड़ा गया तो हम लोग आंदोलन करेंगे।

भारतरीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) नेता मो. इमरान का कहना है कि वोट देना हमारा मौलिक अधिकार है और इस अधिकार से हमें वंचित करने का काम किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में सभी लोगों का नाम वोटर लिस्ट में था और सभी लोगों ने वोट भी किया था।

इसे भी पढ़ें: पर्यावरण की खातिर ‘वर्ल्ड कार फ्री डे’ आज

दरअसल, इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिला परिषद इस्लामपुर पश्चिमी की पूर्व सदस्य सूरज देवी के जनसंपर्क अभियान के लिए टीम के सदस्य गांव पहुंचे। इस मौके पर सूरज देवी के पति महेंद्र यादव का कहना है कि इलाके के लोगों के हर दुख सुख में मैं साथ रहा हूं। यही वजह है कि सभी जाति धर्म समुदाय के लोग हमारे साथ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मतदाताओं का नाम गायब कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *