पाबंदियों के साथ मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी, ऑनलाइन होंगे लालबागचा राजा के दर्शन

Ganesh Chaturthi is being celebrated with restrictions, Lalbaugcha Raja's darshan will be online

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के आ रहे ताजा मामलों के मद्देनजर इस बार गणेश चतुर्थी का त्योहार पाबंदियों के साथ मनाया जा रहा है। राज्य सरकार ने प्रदेश में जुलूस, समारोह की मंजूरी नहीं दी है। बता दें कि मुंबई में तो पंडालों में भी गणपति दर्शन की इजाजत नहीं है।

Bigg Boss 15 में दिव्या अग्रवाल अपने बिंदास लुक्स से मचाएंगी धूम

आयोजकों को ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था कराने को कहा चुका है। मुंबई में इसी के मद्देजनर प्रसिद्ध लालबाग राजा के दर्शन के लिए भी आयोजकों ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है। गुरुवार सुबह पुजारियों ने गणपति की पूजा-अर्चना की और भक्तों ने ऑनलाइन गणपति बप्पा के दर्शन किए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *