पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही बिहार की सीमा में पहुंचने लगी शराब की खेप


बगहा: बिहार के धनहा थाना के 03 चेकपोस्ट पार कर 3,052 लीटर शराब के साथ ट्रक नदी थाना पहुंचा। धनहा थाना के तीन चेकपोस्ट पर जांच के बाद नैनहा ढाला पहुंचा, नदी थाना पुलिस की तत्परता से हासिल हुई बड़ी कामयाबी। चुनावी बिगुल बजते ही बिहार में शराब कारोबारी सक्रिय हो गए हैं। पंचायत चुनाव की बिगुल बजते ही शराब की भारी मात्रा में खेप बिहार पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार सुबह पुलिस की सक्रियता से भारी मात्रा में ट्रक पर लदी शराब बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि ट्रक पर 3,052 लीटर अंग्रेजी शराब लदा था। शराब के कार्टन को पोल्ट्रीफार्म के कार्टन से ढक कर रखा गया था। जिससे कि किसी को इसमें शराब होने की संदेह न हो सके। यूपी बिहार की सीमा पर बांसी से धनहा होते हुए शराब से लदी गाड़ी धनहा थाना के तीन चेकपोस्ट पार कर नदी थाना के नैनहा ढाला तक पंहुच गई। वाहन जांच क्रम में शराब की खेप पुलिस को हाथ लगी।

जानकारी के अनुसार वाहन जांच में यूपी 32 केएन 0591 नंबर ट्रक की तलाशी लिया गया। ट्रक पर भारी वजन लोड होने पर ड्राइवर से पूछताछ किया गया। लेकिन ड्राइवर द्वारा ट्रक पर अंडा लदे होने की बात कही गई। संदेह के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक में आगे पोल्ट्रीफार्म का कार्टन रखा गया था, जिसके पीछे शराब का कार्टन छिपा कर रखा गया था। बरामद शराब 3,052 लीटर है, जिसमे 440 मिली के मेकडॉल के 100 कार्टून व रॉयलसन गोल्ड के 125 कार्टून अंग्रेजी शराब को 425 पोल्ट्रीफार्म के कार्टून से ढक दिया गया था।

गौरतलब है कि ट्रक चालक को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी प्रभात समीर ने बताया कि सघन वाहन जांच में ट्रक की तलाशी लिया गया जिसमें 225 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया गया है। चालक से पूछताछ किया जा रहा है पर खबर लिखे जाने तक मालिक का नाम बताने में उसके द्वारा आनाकानी की जा रही थी। आगामी पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से प्रशासन लगातार सघन जांच अभियान में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *