शेखपुरा: शेखपुरा सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन लगाया जा रहा है जिसके कारण अब मरीजों को सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान होगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया वहीं ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होने से अब पूरे सदर अस्पताल में ऑक्सीजन को लेकर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बता दें कि पूर्व में ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से चिन्हित वार्डो में ही ऑक्सीजन गैस मिल पाती थी लेकिन अब सभी वार्डों में युद्ध स्तर पर गैस पाइपलाइन लगाया जा रहा है जिसके बाद से अब सभी वार्डों में ऑक्सीजन गैस पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगी इंजीनियर के द्वारा सभी वार्डों में स्थित सभी बेड के समीप ऑक्सीजन गैस पॉइंट को लगाया जा रहा है ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो साथ ही उन्होंने कहा कि यह ऑक्सीजन पाइप लगाने का कार 20 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएग।