सीडीएस बिपिन रावत हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया है। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। तमिलनाड क्रैश हो गया था। तमिलनाडु के कुन्नूर में बिपिन रावत को ले जा रहे भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएस चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप उड़ा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, दी श्रद्धांजलि
हेलिकॉप्टर हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, जनरल बिपिन रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे। एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया। सामरिक मामलों पर उनकी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण असाधारण रहा। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। ओम शांति।
इसे भी पढ़ें तमिलनाडु में आज सेना का MI-17 V5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
कल शुक्रवार को होगा जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार, आज लाया जाएगा पार्थिव शरीर ।
जनरल विपिन रावत का अंतिम संस्कार कल यानि शुक्रवार को दिल्ली के छावनी इलाके में होगा । कल ही उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शनों की तैयारी की गई है। जिसके बाद सैन्य सम्मान के साथ उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। उनके करीबियों और रिश्तेदारों को दिल्ली लाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बीच देशभर में जनरल को श्रद्धांजलि का दौर चल रहा है। बता दें कि भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में विमान हादसे में निधन हो गया। इस हादस में उनकी पत्नी समेत 12 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी।