दिल्ली के बॉडी बिल्डर्स के लिए ADBBF एक सुनहरा मौका लेकर आया है।

HEADACE

न्यूज सिटी से ADBBF के प्रेसिडेंट राजकुमार आनंद ने कहा कि हर स्पोर्ट्स का नींव फिटनेस है और बॉडीबिल्डिंग है। ADBBF के जनरल सेक्रेटरी मुकेश पवार ने कहा- हम युवा बॉडी बिल्डर्स को एक खास प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं।

  ADBBF की स्थापना वर्ष 2014 में ADBBF के प्रेसिडेंट राज कुमार आनंद ने वाईस प्रेसिडेंट प्रमोद कुमार, जनरल सेकेरेटरी मुकेश कुमार पवार, ऑर्गनिज़र सेकेरेटरी ज्योतिंदर, जॉइंट सेकेरेटरी रोहतास ढींगरा, खजांची अनस मुजीबुर रहमान और मोहम्मद तहसीन, साजिद अली के साथ किया था। इस बीच ADBBF ने कई सफल बॉडीबिल्डिंग इवेंट कराये हैं और 26 Dec 2021 को शाह ऑडिटोरियम में फिर से बॉडीबिल्डर्स के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म ले कर आ रहे हैं ।

बॉडीबिल्डिंग एक ऐसा स्पोर्ट्स है जिसमें अनुशाशन और धैर्य की बहुत ज्यादा जरूरत होती है और इसके बिना इस खेल में कामयाबी नहीं मिल सकती लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद भारत में बॉडीबिल्डिंग खेल को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिल पा रही है और खिलाडियों को एक अच्छा भविस्य नहीं मिल पा रहा है।

इसे भी पढें: उत्तराखंड फिटनेस बॉडीबिल्डर एसोसिएशन ने 5 Dec 2021 को देहरादून सफल बॉडीबिल्डिंग इवेंट सफल।

ADBBF खिलाडियों के इस दुख को समझते हुए उनके लिए कुछ बेहतर करने के लिए संकल्प लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *