पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भोजपुर में आयोजित भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 20 वर्षों के गुड गवर्नेंस के माध्यम से देश को नई दिशा प्रदान की है, जिसके कारण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की ख्याति बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की फिजाओं को बदलने में हम कामयाब हुए हैं। इसे आगे बढ़ाने में हमारे सभी व्यवसायियों, व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सात निश्चय पार्ट-2 के माध्यम से किए गए वायदों को पूरा करने के प्रयास किए हैं। व्यवसायियों की समस्याओं पर सरकार की नजर है, जिसे दूर करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वैश्विक परिस्थिति से निपटने में प्रधानमंत्री जी की सूझ-बूझ से देश के लोगों की जान की रक्षा करने में मदद मिली। उन्होंने संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जहां एक ओर महत्वपूर्ण फैसले लिए, वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना का टीका का निर्माण कराकर न केवल अपने देश के लोगों को, बल्कि विश्व के अन्य देशों को भी कोरोना का टीका मुहैया कराया है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब देश में गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनता है, तो उसे पेट की भूख की पीड़ा मालूम होती है। प्रधानमंत्री जी ने कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से जूझ रहे गरीब, जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से नि:शुल्क अनाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई, जो आगामी नवंबर माह तक जारी है। उन्होंने व्यापार प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 71वां जन्मदिन है एवं इसी माह में मोदी जी के 20 वर्षों के गुड गवर्नेंस की अवधि भी पूरी हो रही है। इस सुअवसर को आगामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक की अवधि में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मोदी जी के 20 वर्षों के गुड गवर्नेंस की उपलब्धियों को आम लोगों तक लेकर जाए। हमारे सभी व्यवसायियों की उसमें सहभागिता हो।
उन्होंने कहा कि आगामी 17 सितंबर को जी.एस.टी. काउंसिल की बैठक लखनऊ में निर्धारित है, जहां व्यवसायियों के हितों की रक्षा हेतु प्राप्त सुझावों पर विचार होगा। विगत वर्चुअल बैठक में जी.एस.टी. काउंसिल की ओर से मेडिकल ऑक्सीजन, शवदाह के फर्नेस इत्यादि अन्य कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रयुक्त होने वाले कुछ उपकरणों एवं दवाओं पर जी.एस.टी. को कम करने का फैसला लिया गया था। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार व्यवसायियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
उक्त अवसर पर बिहार के कृषि मंत्री श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, राज्यसभा के सांसद विवेक ठाकुर, बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, बिहार प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता, पूर्व विधायक श्रीमती मुन्नी देवी, पूर्व विधायक संजय टाईगर, बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रेम चतुर्वेदी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेम पंकज, कौशल विद्यार्थी, क्षेत्रीय प्रभारी व्यापार प्रकोष्ठ राज गौरव सिंह, सह-संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ संजय काबरा सहित भारी संख्या में स्थानीय व्यवसायी एवं व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।