GST काउंसिल की बैठक: मीटिंग में कोई बड़ा निर्णय नहीं

नई दिल्ली: GST काउंसिल की दो दिवसीय मीटिंग 28 जून को समाप्त हुई। मीटिंग में कोई भी बड़ा निर्णय नहीं लिया गया हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीटिंग में की गई चर्चाओं के बारे में जानकारी दी। सीतारमण ने बताया कि इस बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घोड़ों की रेस पर 28% GST लगाने पर विचार विमर्श हुआ। लेकिन फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अभी राज्यों के GST मुआवजा बढ़ाने पर कोई फैसला नहीं हुआ हैं। उन्होंने बताया कि कई राज्य GST मुआवजा जारी रखना चाहते थे। इसके अलावा किसी भी वस्तु पर लगने वाले GST की दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।

GST में चार टैक्स स्लैब:

GST में 5, 12, 18 और 28% के चार स्लैब हैं। हालांकि, गोल्ड और गोल्ड ज्वेलरी पर 3% टैक्स लगता हैं। कुछ अनब्रांडेड और अनपैक्ड प्रोडक्ट ऐसे भी हैं जिनपर GST नहीं लगता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *