Delhi-NCR में जबरदस्त बारिश, कई जगह ट्रैफिक जाम और जलजमाव

नई दिल्ली: बारिश के कारण Delhi-NCR में गुरुवार शाम अचानक हुई तेज बारिश से जीना हुआ मुहाल। सड़कों पर जलभराव होने से कई इलाकों में जाम का मंजर दिखा, जबकि बारिश के चलते कई विमानों को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बारिश के कारण से देर रात तक लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बारिश के कारण खासकर उत्तरी, दक्षिणी, पश्चिमी और बाहरी दिल्ली में जाम की समस्या रही। इसमें लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहें। कई जगहों पर जलभराव के चलते लोगों की गाड़ियां भी खराब हुई। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गुरुवार को छुट्टी का दिन होने के चलते सड़कों पर वाहनों की संख्या कम थी, लेकिन इसके बावजूद शाम को हुई बारिश के चलते जाम लग गया। अरविंदो मार्ग पर अधचिनी से लेकर लाडो सराय की तरफ जलभराव होने से वाहन काफी देर तक जाम में फंसे रहे। धौलाकुआं से एम्स की तरफ जाते समय रिंग रोड पर जलभराव होने के चलते यहां जाम की समस्या रही। वहीं, मोतीबाग फ्लाईओवर के पास वाहन फंसे रहे।

ट्विटर पर भी लोगों ने इस जाम को लेकर शिकायत की। वाहन चालक शंभुयान ने ट्वीट किया कि ओखला मंडी से लेकर लाजपत नगर रोड की तरफ भारी जाम लगा हुआ है। पंकज वर्मा ने ट्वीट किया कि रोहिणी सेक्टर-5 की लालबत्ती पर ट्रैफिक चोक हो रखा है। इसके अलावा आश्रम, दिल्ली-गुरुग्राम रोड, द्वारका,  आरकेपुरम, कनॉट प्लेस, आईटीओ, विकास मार्ग, लक्ष्मी नगर, आजादपुर, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन आदि इलाके में लोग जाम के चलते फंसे रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *