स्वर कोकिला लता मंगेशकर Lata Mangeshkar का रविवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। लता जी के आखिरी दर्शन करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर जैसे कई बड़े-बड़े दिग्गज पहुंचे थे। लेकिन उनमें से कुछ ऐसे भी थे, जो उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा सके। अब हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र Dharmendra ने एक इंटरव्यू के दौरान इसके पीछे की वजह बताई और बताया कि वो लता जी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए तीन बार तैयार हुए।
लेकिन उन्होंने हर बार खुद को पीछे कर लिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो दीदी को हमें ऐसे छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहते थे।
लता जी के निधन की खबर सुनकर धर्मेंद्र हो गए थे बेचै:
धर्मेंद्र ने कहा, “मैं बहुत असहज और बेचैन था। मैं कल दीदी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ। लेकिन हर बार, मैं खुद को पीछे खींच ले रहा था। मैं उन्हें हमें ऐसे छोड़कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था। कल लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत असहज और बेचैन महसूस करने लगा था।”
लता जी, धर्मेंद्र को भेजती थीं तोहफे:
धर्मेंद्र ने कहा, “मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि वो कभी-कभार मुझे तोहफे भी भेजती थीं। वो मुझे काफी मोटिवेट करते हुए आगे बढ़ाती थीं और मुझसे ‘मजबूत बने रहो’ कहती रहती थीं। मुझे याद हैं कि मैंने एक बार ट्विटर पर थोड़ा उदास पोस्ट लिखा था और उस पोस्ट को देखते ही उन्होंने तुरंत मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। उन्होंने मुझे खुश करने के लिए 30 मिनट तक मुझसे बात की। अक्सर, हम 25-30 मिनट तक बातें करते थे। उन्होंने मुझे प्यार किया।”
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए दी लता जी को श्रद्धांजलि:
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया के जरिए लता जी को याद किया और फोटो शेयर कर लिखा, “दुनिया दुखी हैं। यकीन नहीं हो रहा आप हमें छोड़ गई हैं। लता जी हम आपको याद करेंगे। आपकी आत्मा को शांति मिलने की दुआ करता हूं।”
नौकर के पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित हुई थीं:
लता जी लगभग दो साल से घर से बाहर नहीं निकली थीं। उनके घर के एक स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका टेस्ट कराया गया था। 8 जनवरी को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दीदी के निधन के करीब पांच दिन पहले उनकी सेहत में सुधार होने लगा था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और रविवार सुबह 8:12 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।