नागालैंड पुलिस : नागालैंड पुलिस ने शनिवार शाम मोन जिले में नागरिकों पर गोलीबारी के सिलसिले में भारतीय सेना के 21 पैरा विशेष बलों के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है, इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई थी। FIR में नगालैंड पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि पैरा स्पेशल बलों ने स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था, न ही कोई पुलिस गाइड लिया था | सेना का कहना है कि यह ‘गलत पहचान’ थी। FIR में पुलिस ने ‘सुरक्षा बलों की मंशा नागरिकों की हत्या और घायल करना’ बताया है।
साथ ही सरकार ने मोन जिले में सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की रविवार को घोषणा की है। राज्य के मुख्यमंत्री नेफियू रियो सोमवार को जिले का दौरा करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्य सरकार ने शनिवार शाम को हुई इस घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) स्तर के एक अधिकारी की अगुवाई में एक उच्च स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का भी गठित करने फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें: China पर पैनी नजर: ‘इजराइली ब्रह्मास्त्र’ से भारत रखेगा चीनी गतिविधियों पर नजर
इस मामलें में आज संसद में 3 बजे गृह मंत्री अमित शाह अपना बयान देगे।