नई दिल्ली: हॉन्गकॉन्ग की टीम एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारत से 40 रन से हार गई। भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 02 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए थे। हॉन्गकॉन्ग भले ही हार गया लेकिन Kinchit Shah ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया। आइये जानते हैं पूरा माजरा क्या है।
दीपक चाहर की तरह किया प्रपोज
किंचित शाह ने मैच के फौरन बाद भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की तरह खास काम किया। जिस तरह, चाहर ने IPL के दौरान स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रपोज किया था। ठीक, वैसे ही किंचित ने भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। वो भी चाहर की तरह घुटनों के बल बैठे और अपनी गर्लफ्रेंड की हाथ में डायमंड रिंग पहनाई।
उनके इस सरप्राइज से गर्लफ्रेंड भी चौंक गई और उनके प्रस्ताव पर हामी भर दी। स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर जब किंचित का अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने का वीडियो चलाया गया तो दर्शक भी खुशी के मारे चिल्लाने लगे। विराट कोहली के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई थी।
किंचित के पिता का हीरे के व्यापारी हैं
बता दें कि किंचित का जन्म मुंबई में हुआ है। जब वह 03 महीने के थे, तब परिवार के साथ हॉन्गकॉन्ग आ गए थे। उनके पिता देवांग शाह हीरे के व्यापारी हैं और उनका कई देशों में डायमंड का व्यापार है। इसके साथ ही उन्हें क्रिकेट का भी काफी शौक है। वो हॉन्गकॉन्ग में एक क्रिकेट क्लब भी चलाते हैं और हॉन्गकॉन्ग के टी-20 ब्लिट्ज टूर्नामेंट में एक टीम भी खरीदी है। वो भी भारत के लिए खेलना चाहते थे लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाया, तो किंचित को क्रिकेटर बना दिया।