ICC का ऐलान- अक्टूबर से बदल जाएंगे क्रिकेट के ये नियम

ICC announced that the rules of cricket will change from October

नई दिल्ली: आईसीसी ( ICC) ने मंगलवार को उन नियमों की सूची जारी की हैं। 01 अक्टूबर 2022 से बदलने वाले हैं। भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुरुष क्रिकेट समिति ने एमसीसी के साल 2017 के क्रिकेट के नियमों के तीसरे संस्करण में खेलने की स्थिति में बदलाव की सिफारिश की। निष्कर्षों को महिला क्रिकेट समिति के साथ भी साझा किया गया। जिन्होंने सिफारिशों का समर्थन किया। नए नियम 01 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगे जिसका मतलब हैं कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप इन नए नियमों के आधार पर खेला जाएगा।

क्या हैं नए नियम

बल्लेबाज के कैच आउट होने पर भी नया बैटर स्ट्राइक पर आएगा। अभी तक ऐसा होता था कि कैच के दौरान स्ट्राक बदलने पर नया बल्लेबाज दूसरे छोर पर आता था।

लार (saliva) पर परमानेंट बैन, कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद जब क्रिकेट शुरू हुआ था तो लार पर अस्थायी रूप से बैन लगाया गया था मगर अब लार को परमानेंट बैन कर दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *