कानपुर: कानपुर आईआईटी (IIT Kanpur) में पीएचडी के एक छात्र ने मंगलवार देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या की वजह का फिलहाल पता नहीं चला हैं। वाराणसी के ई-373, अशोक विहार कॉलोनी फेज-1, पहाड़िया मंडी निवासी प्रशांत कुमार सिंह (32) मैकेनिकल में एमटेक पीएचडी कर रहे थे। आईआईटी में वह हॉल नंबर 08 डी-111 हॉस्टल में रह रहे थे। देर रात आईआईटी प्रशासन की तरफ से कल्याणपुर पुलिस को छात्र के फांसी लगाने की सूचना दी गई।
मौके पर एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचे। एसीपी के मुताबिक छात्र को आखिरी बार रात 08:30 बजे देखा गया था। रात लगभग 09 बजे कुछ दोस्त उससे मिलने पहुंचे। काफी देर खटखटाने के बाद भी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आईआईटी प्रबंधन को जानकारी दी गई। आईआईटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सामने कमरे का गेट तोड़ा गया। अंदर प्रशांत का शव चादर के सहारे पंखे से लटका था। शव उतार कर आईआईटी के मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस और आईआईटी प्रबंधन ने छात्र के परिवार को सूचना दे दी हैं। प्रशांत के पिता प्रदीप सिंह वाराणसी में ट्रैवल कारोबारी हैं और परिवार के साथ कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।
फोरेंसिक टीम ने सीज किया लैपटॉप, मोबाइल
पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को आईआईटी बुलाया। छात्र के कमरे को सील कर जांच की गई। फोरेंसिक प्रभारी का कहना है कि छात्र ने सुसाइड ही किया हैं। उसके गले में लिग्नेचर मार्क था। सलाइवा निकला हुआ था। प्रभारी के मुताबिक छात्र का लैपटॉप, मोबाइल फोन और कैमरा सील कर दिया गया हैं।
छात्र के दोस्तों से पूछताछ
पुलिस ने प्रशांत सिंह के दोस्तों से देर रात पूछताछ की तो जानकारी मिली कि वह बहुत कम बातचीत करता था। एसीपी कल्याणपुर के मुताबिक छात्र के परिजनों के आने के बाद आत्महत्या के कारणों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।