NEET result 2022: यहां देखें नीट में किस राज्य में किसने किया टॉप

NEET result 2022 

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार, 07 सितंबर को NEET (UG) 2022 का परिणाम घोषित कर दिया हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

NEET 2022 स्नातक परीक्षा के लिए कुल 18,72,341 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,14,777 उम्मीदवार जुलाई में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा भारत भर के 497 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में स्थित 3570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

NEET result 2022 

राजस्थान की छात्रा तनिष्का ने 99.99 फीसदी स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया में टॉप किया हैं। दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के हृषिकेश नागभूषण गांगुली क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। हालांकि उन्होंने भी 99.99 फीसदी स्कोर हासिल किया हैं लेकिन इस साल एनटीए ने ‘टाई-ब्रेकर’ फॉर्मूले का उपयोग करके रैंक दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *