बेगूसराय में अपराधियों के मंसूबे पर फिरा पानी, एके- 47 के साथ हुए गिरफ्तार

Criminal arrested with AK-47 in Begusara

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस को उस वक़्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उसने एक अपराधी को गिरफ्तार कर उसके क़ब्ज़े से AK 47 बरामद किया, साथ ही उसके पास से 200 राउंड गोलियां और 2 मैगज़ीन भी बरामद किए।

जिले में अपराधियों के मनोबल किस तरह बढ़ गया इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं कि अपराधी अब पिस्टल की जगह एके-47 रखते हैं वो भी बिना किसी डर-भय के बंदूक लिए घूमते हैं। बेगूसराय में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आपराधी के पास से राइफल, मैगजीन तथा बड़ी मात्रा में गोली बरामद की गई है।

इस अत्याधुनिक स्वचालित हथियार के साथ पुलिस ने हाल ही में जेल से निकले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के आधार पर उसके गैंग के 03 अन्य साथियों को भी पकड़ा है। गिरफ्तार बदमाशों से जांच और पूछताछ जारी रहने के कारण पुलिस अभी इस संबंध में कुछ बोल नहीं रही है। एके-47 के साथ अपराधी की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के समीप से हुई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को अगले सुबह करीब 03 बजे अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप गेट के समीप स्थित कपस्या चौक पर जुटे हुए थे। इसी दौरान अपराधी और बड़े हथियार को देखकर किसी ने इसकी सूचना नगर थाना को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई तथा पूरी तैयारी के साथ पहुंची पुलिस टीम ने चिन्हित ठिकानों पर पहुंचकर कड़ी घेराबंदी करके छापा मार दिया। पुलिस के आने की भनक लगते ही अंधेरे का फायदा उठाकर शेष अपराधी भाग निकले लेकिन पुलिस ने एक को पकड़ लिया। इसके बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले उक्त अपराधी के पास से एक AK-47 राइफल, दो मैगजीन, करीब 200 राउंड गोली तथा 06 लाख रुपये बरामद किया गए है। हथियार और गोली के साथ गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर एक जगह से 02 अपराधी तथा दूसरी जगह से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी पकड़े गए सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि बेगूसराय का एके-47 के साथ पुराना रिश्ता है। कहा जाता है कि बिहार में सबसे पहले बेगूसराय के रहने वाले अशोक सम्राट ने एके-47 का इस्तेमाल किया था। बाद के दिनों में कई अपराधी गिरोह के पास यह हथियार धड़ल्ले से आने लगे तथा पुलिस को भी कई बार बरामद करने में सफलता मिल चुकी है। वहीं, कयास लगाया जा रहा है कि एक और बड़ा हथियार का ज़खीरा बरामद हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *