Purvanchal Expressway का उद्घाटन आज: अखिलेश ने कहा- एसपी के कार्य का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’

Purvanchal Expressway

लखलऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) के उद्घाटन को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि फीता आया लखनऊ से और नई दिल्ली से कैंची आई, एसपी के कार्य का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’।

उम्मीद है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आंकड़ा रट लिया होगा। एसपी बहुरंगी पुष्पवर्षा से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोच वालों को जवाब देगी।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मगंलवार को इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। योगी सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता रही है। इसके पहले अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण में हुई मनमानी की जांच कराएंगे और कहा कि एक्सप्रेस वे के किनारे मंडी बनेगी। अन्य सुविधाओं का विकास भी होगा जिससे आवागमन के साथ आसपास के गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा।

अखिलेश ने कहा- बीजेपी के झूठ व गलत कार्यों की वजह से जनता उसे सत्ता से बेदखल करने जा रही है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे एसपी सरकार ने शुरू किया लेकिन सत्ता बदलने के बाद बीजेपी सरकार में तकनीकी खामियां छोड़ी गईं। इससे लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया। निर्माण में मानकों को पूरा नहीं किया गया। वहीं, पीएम मोदी के अधूरे एक्सप्रेस वे का लोकार्पण भी कराया जा रहा है।

एसपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हमें रोकने के लिए हर स्तर पर कोशिश कर रही है लेकिन जरूरत पड़ी तो एसपी कार्यकर्ता साइकिल से एक्सप्रेसवे पर निकलेंगे। बीएसपी सरकार में समाजवादी ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एसपी कार्यकर्ता मंगलवार को जगह-जगह एक्सप्रेस वे पर फूल चढ़ाएंगे।

पीएम मोदी मंगलवार को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण करेंगे। पीएम के प्रोग्राम के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने एयर स्ट्रिप पर कैमरा लगवाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *