अहमदाबाद: टीम इंडिया IND V/s WI के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया हैं। 32.3 ओवर तक IND ने 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। वनडे में अय्यर का 9वां अर्धशतक हैं।
अय्यर और पंत ने संभाली पारी:
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद चौथे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने 124 गेंदों पर 110 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को फिर मैच में ला खड़ा किया। हैडन वॉल्श ने पंत (56) का विकेट लेकर WI को चौथी सफलता दिलाई।
42 पर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ढेर:
अल्जारी जोसेफ ने पारी के चौथे ओवर में टीम इंडिया को दो बड़े झटके पहुंचाए। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (13) को बोल्ड किया और 5वीं गेंद पर विराट कोहली (0) को विकेट के पीछे शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। टीम इन दो झटकों से संभल भी नहीं पाई थी कि ओडीयन स्मिथ ने शिखर धवन (10) का विकेट लेकर WI को तीसरी कामयाबी दिलाई। भारत ने तीनों विकेट केवल 42 रन के अंदर गंवा दिए।
विराट कोहली 15वीं और WI के खिलाफ तीसरी बार वनडे में 0 पर आउट हुए।
कोहली ने पिछली 21 वनडे पारियों से शतक नहीं लगाया हैं।
ये लगातार 7वीं वनडे सीरीज है, जिसमें कोहली ने शतक नहीं लगाया हैं।
इस सीरीज में विराट ने 8.65 की औसत के 26 रन बनाए।
सचिन से आगे निकले रोहित:
पारी में 8 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा (221) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (215) का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित से आगे क्रिस गेल (316) और राहुल द्रविड़ (342) के नाम आते हैं।
प्लेइंग-XI में 4 बदलाव:
टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में 4 चेंज किए हैं। केएल राहुल की जगह शिखर धवन, दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला हैं। वहीं, शार्दूल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को चुना गया हैं। WI के लिए कीरोन पोलार्ड अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं और उनकी जगह निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के लिए सम्मान की लड़ाई:
सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज की टीम आखिरी मुकाबले में अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी। पहले दोनों मैचों में टीम खेल के हर एक डिपार्टमेंट में बिखरी-बिखरी नजर आई। न तो बल्लेबाजों ने दमखम दिखाया और न ही गेंदबाज शुरुआत में दबाव बनाने के बाद उसको कायम रख सके। भारत दौरे आने से पहले आयरलैंड ने भी विंडीज को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज- शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रुक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, हैडन वॉल्श, फैबियन एलन, ओडीयन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच।