भारत Vs वेस्‍टइंडीज दूसरा वनडे LIVE: टीम इंडिया ने गंवाया 5वां विकेट, सूर्यकुमार यादव 64 रन बनाकर आउट, स्कोर 177/5

India West Indies

अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज India Vs West Indies के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में WI ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया हैं। 38 ओवर तक भारत ने 5 विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं। दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। सूर्यकुमार ​​​​​​ने 70 गेंदों पर अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

50 रन के अंदर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ढेर:

India West Indies

टीम इंडिया ने पहले दो विकेट 39 के स्कोर पर गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा 5 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए। वहीं, पहली बार ओपनिंग करने मैदान पर उतरे ऋषभ पंत 18 रन बनाकर ओडीयन स्मिथ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। 13वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने शॉर्ट स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला और मिड विकेट पर जेसन होल्डर ने उनका बढ़िया कैच पकड़ा। ऋषभ एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

ओडीयन स्मिथ ने अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली (18) को आउट कर भारत को तीसरा झटका पहुंचाया। इसके बाद चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 107 गेंदों पर 91 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया। अच्छी लय में नजर आ रहे राहुल 49 रन बनाकर रन आउट हुए।

निकोलस पूरन WI के लिए वनडे में कप्तानी करने वाले 30वें खिलाड़ी बने।

ऋषभ पंत पहली बार वनडे में ओपनिंग पर आए हैं।

विराट कोहली 18 रन बनाकर आउट हुए। वनडे में उनकी ये 250वीं पारी रही।

केएल राहुल (49) दूसरी बार वनडे में रन आउट हुए।

अंडर-19 चैंपियंस भी पहुंचे स्टेडियम:

India West Indies

इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली जूनियर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी अहमदाबाद में मैच देखने पहुंचे हैं। गुरुवार 10 फरवरी को टीम के सभी खिलाड़ियों को BCCI द्वारा 40-40 लाख रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों के अलावा स्पोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपए भी दिए जाएंगे। भारत ने यश धुल की कप्तानी में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।

कोहली का घरेलू मैदानों पर 100वां वनडे:

विराट कोहली का भारतीय सरजमीं पर ये 100वां वनडे मैच हैं। ये उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली 5वें भारतीय खिलाड़ी बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (164), एमएस धोनी (130), मोहम्मद अजहरुद्दीन (113) और युवराज सिंह (111) के नाम आते हैं।

वेस्टइंडीज के लिए अनफिट कीरोन पोलार्ड की जगह निकोलस पूरन टीम की कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में ईशान किशन की जगह केएल राहुल को मौका दिया हैं।

इसे भी पढ़े: वेस्टइंडीज सीरीज के लिए स्ट्रैटेजी: रोहित बोले- कोहली ने टीम को जहां पहुंचाया, उससे आगे ले जाएंगे, हिटमैन के साथ ईशान करेंगे ओपनिंग

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज- शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, फैबियन एलन, ओडीयन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *