चटगांव/नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा हैं। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया हैं। पहले दिन बुधवार को पहले सेशन के खेल में भारत ने 03 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम 02 विकेट ले चुके हैं।
टीम इंडिया के विकेट गिरे
पहला : शुभमन गिल (20) तैजुल इस्लाम की बॉल पर स्वीप कर शार्ट लेग की दिशा से सिंगल चुराना चाह रहे थे। बॉल बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर खड़ी हो गई और यासिर ने कैच कर लिया।
दूसरा : केएल राहुल (22) बनाकर पवेलियन लौट गए। वे खालिद अहमद की लेंथ बॉल पर बोल्ड हुए। खालिद की बॉल राहुल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप में चली गई।
तीसरा : विराट कोहली तैजुल इस्लाम की बॉल पर LBW हुए। अंपायर ने अंगुली उठाई। लेकिन, कोहली ने पुजारा से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया। पर फैसला नहीं बदला।
3 स्पिनर्स के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया 03 स्पिनर्स और 02 तेज गेंदबाजों के साथ खेल रही हैं। उसने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और आर. अश्विन को प्लेइंग में शामिल किया हैं। जबकि तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को शामिल किया गया हैं।
5 महीने बाद टेस्ट खेल रही हैं दोनों टीमें
भारत ने 1-5 जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट खेला था। टीम इंडिया को इसमें 07 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश ने भी 24-28 जून के बीच वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला। टीम को 10 विकेट से हार मिली थी। ऐसे में दोनों ही टीमें सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर अपनी हार की स्ट्रीक तोड़ना का प्रयास कर रही हैं।
राहुल दूसरी बार कर रहे कप्तानी
रोहित शर्मा वनडे सीरीज में चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं। राहुल ने इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका दौरे पर पहली बार टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 07 विकेट से जीता था।
मैच जीतने तो WTC में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा भारत
मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे कर तीसरे नंबर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं। 75% पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 60% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर हैं। मैच हारने और ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर ही रहेगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
IND
केएल राहुल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, सौरभ कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
BAN
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), अनामुल हक, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, नजमुल होसैन शांतो, यासिर अली, जाकिर हसन, नुरुल हसन, महमुदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, खालेद अहमद, रेजाउर रहमान राजा।