इंदौर: भारत-ऑस्ट्रेलिया (Ind-Aus) के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहा हैं। आज मुकाबले का दूसरा दिन हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में चार विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। कैमरून ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब क्रीज पर हैं।
ओपनर उस्मान ख्वाजा (60 रन) ने करियर का 21वां अर्धशतक जमाया, जबकि स्टीव स्मिथ 26 रन बनाकर आउट हुए।
टीम इंडिया 109 रन पर सिमटी, कुहनेमन को 5 विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। जबकि केएल राहुल की जगह खेल रहे ओपनर शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। विकेटकीपर केएस भरत और उमेश यादव ने 17-17 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल 12-12 रन ही जोड़ सके। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने 05 विकेट हासिल किए। जबकि नाथन लायन को 03 सफलताएं मिलीं। एक विकेट टॉड मर्फी के हिस्से आया।
फिर फ्लॉप रहा टॉप ऑर्डर
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इंदौर में भी फ्लॉप रहा। यहां कप्तान रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल 21 रन ही बना सके। चेतेश्वर पुजारा एक रन, रवींद्र जडेजा 04 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
पिच पढ़ने में गलती कर गए रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिच पढ़ने में गलती कर बैठे। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जबकि पिच स्पिन फ्रेंडली बनाई गई थी, जो पहले ही सेशन से स्पिनर्स को मदद कर रही हैं। भारतीय टीम के शुरुआती 05 विकेट ऑस्ट्रेलिया के दोनों स्पिनर्स ने चटकाए हैं।
दोनों टीमों के प्लेइंग प्लेयर्स..
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।