टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का बिजी शेड्यूल: IPL के बाद 4 महीने में 4 विदेशी दौरों पर जाएगी टीम इंडिया, इसके अलावा एशिया कप भी खेलेगी

World Cup T

अक्टूबर में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप World Cup से पहले भारतीय टीम का शेड्यूल बहुत बिजी होने वाला हैं। दरअसल, जून में टीम इंडिया दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जाएगी। इसकी जानकारी आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी। भारत के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

IPL 2022 के बाद टीम इंडिया जून के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड का दौरा करेगी और दोनों टी-20 मैच 26 और 28 जून को मलाहाइड में खेले जाएंगे। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं।

World Cup से पहले 4 महीने में 4 दौरे:

आयरलैंड के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 1 टेस्ट, 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। यह दौरा 1 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होगा। पिछले साल 2021 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, लेकिन कोविड-19 के चलते आखिरी टेस्ट स्थगित कर दिया गया था। उसी बचे हुए टेस्ट से इंग्लैंड का दौरे शुरू होगा। भारत फिलहाल टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे था। भारतीय टीम अगर 5वां टेस्ट जीतने में सफल रही, तो 15 साल ENG की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतेगी।

इंग्लैंड के बाद भारतीय टीम अगस्त-सितंबर में जिम्बाब्वे के दौरे पर जा सकती हैं। हालांकि इस दौरे का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया हैं। वहीं, सितंबर में टीम को श्रीलंका में एशिया कप खेलने जाना हैं। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप में भारतीय टीम लगभग 5 मैच खेलेगी।

टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाएगा।

इसे भी पढ़े: न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की शानदार जीत: दूसरे टेस्ट में कीवी टीम को 198 रन से दी मात, टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर

4 साल बाद आयरलैंड दौरे पर जाएगा भारत:

World Cup

टीम इंडिया 4 साल बाद आयरलैंड का दौरा करेगी। इससे पहले साल 2018 में भारत 2 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड गया था और 2-0 से सीरीज जीतकर अपने नाम की थी। इसके अलावा 2007 में भारत पहली बार आयरलैंड के दौरे पर गया था और दोनों टीमों के एकमात्र टी-20 खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीता था।

क्या भारत की B टीम जाएगी आयरलैंड:

बता दें कि आयरलैंड दौरे पर जाने से पहले साउथ अफ्रीका 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर आएगी। इस सीरीज के सभी मुकाबले 9 जून से 15 जून के बीच खेले जाएंगे। चूंकि आयरलैंड के बाद भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाने हैं, ऐसे में आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट भी मिल सकता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *