Indian Team की इंग्लैंड में सबसे बड़ी जीत

India wins against England

साउथैम्पटन: India और England के बीच खेले गए पहले टी-20 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को 50 रन से करारी शिकस्त दी। ये टीम इंडिया की टी 20 में इंग्लैंड में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हैं। इससे पहले इंग्लैंड में खेले गए 2009 के वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को 25 रन से हराया था।

मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 19.3 ओवर में 148 रन ही बना पाई। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हार्दिक पंड्या ने लिए। उन्होंने 33 रन देकर 04 विकेट झटके। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रन भी बनाए। वो भारत के लिए एक मैच में अर्धशतक जमाने के साथ-साथ 04 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

एक ओवर में हार्दिक ने दो बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन:

इंग्लैंड की पारी के दौरान एक ही ओवर में हार्दिक ने दो इंग्लिश बल्लेबाज को पवेलियन भेजा। 05वें ओवर के दूसरी गेंद पर हार्दिक ने डेविड मलान को क्लीन बोल्ड किया और ओवर की आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया। इसके बाद 07वें ओवर में उन्होंने इंग्लैंड को एक और झटका दिया और जेसन रॉय को भी पवेलियन भेजा।

सलामी बल्लेबाज हुए सस्ते में आउट:

टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रोहित के बल्ले से 14 गेंद में 24 रन निकले, तो वहीं ईशान किशन 10 गेंद में 08 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों विकेट मोईन अली के खाते में आए।

अर्शदीप सिंह भारत के 99वें टी-20 खिलाड़ी बने:

india

मैच में भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया। वो भारत के लिए टी-20 खेलने वाले 99वें खिलाड़ी बने। उन्हें रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी। अपने पहले मैच में ही अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.3 ओवर में 18 रन देकर 02 विकेट झटके।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, अक्षर पटेल, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

England

जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, ​​​​हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टोपले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *