भारत Vs वेस्टइंडीज तीसरा टी-20 आज, सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर

India Vs West Indies 3rd T20 today

बैसेतेरे: India और West Indies के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज सेंट किट्स के बैसेतेरे ग्राउंड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर हैं। यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाला हैं। अगर टीम इंडिया ये मुकाबला जीत जाती हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उसे 14 बार हराया हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उसे 15 मैच में जीत हासिल हुई हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास आज मौका हैं कि वेस्टइंडीज को हराकर पाकिस्तान के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ले।

अब यह मुकाबला रात 9:30 बजे शुरू होगा। क्योंकि, टाइमिंग में बदलाव हुआ हैं। BCCI ने एक पोस्ट में बताया कि तीसरा टी-20 रात 8:00 बजे की बजाय रात 9:30 बजे शुरू होगा। इसका टॉस रात 9:00 बजे होगा। बता दें कि समय पर खिलाड़ियों का सामना न पहुंचने के कारण दूसरे मैच का टाइम भी बदला गया था।

लगातार दूसरे दिन खेलने उतरेंगी दोनों टीमें

दूसरे और तीसरे टी-20 के बीच एक भी दिन का गैप नहीं रखा गया हैं। तीसरे टी- 20 मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में DD स्‍पोर्ट्स पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप फैन कोड ऐप पर देख सकते हैं।

कैसी रहेगी पिच?

पिच की बात करें तो यहां चेज करने वाली टीम को फायदा मिल सकता हैं। पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता हैं। दूसरे टी-20 में हम देख भी चुके हैं कि गेंदबाजों ने यहां कमाल का प्रदर्शन किया था। अगर आप ढेर सारे चौके-छक्कों की उम्मीद कर रहे हैं तो यहां शायद आपको निराशा मिल सकती हैं। हां अगर बल्लेबाज ज्यादा गेंद खेल ले और पिच पर नजरें जमा ले तो बड़े-बड़े शॉट लगा खेल सकता हैं। जैसा पिछले मुकाबले में ब्रैंडन किंग ने किया था। किंग ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 68 रनों की पारी खेली थी। इस खिलाड़ी के अलावा पूरे मैच में कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा पाया था।

प्लेइंग इलेवन में भारत कर सकता हैं बदलाव

दूसरे टी-20 में आवेश खान कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। उन्हें रवि बिश्नोई की जगह टीम में मौका दिया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। आवेश ने 2.2 ओवर में 31 रन खर्च कर दिए। ऐसे में तीसरे टी-20 से इस खिलाड़ी की छुट्टी हो सकती हैं और रवि बिश्नोई टीम में वापसी कर सकते हैं।

India Vs West Indies 3rd T20 today

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

India

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

West Indies

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडेन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *