वेस्टइंडीज: Team India ने तीसरे टी-20 में West Indies को 7 विकेट से हरा दिया हैं। इसी के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली हैं। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, ऋषभ पंत ने भी 26 गेंद में 33 रन की शानदार पारी खेली।
इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मैच खेले हैं और 15 मैच जीते हैं।
मेयर्स ने खेली 73 रनों की पारी
आखिरी 5 ओवर में कैरेबियाई के बल्लेबाजों ने 56 रन बना दिए। काइल मेयर्स के बल्ले से सबसे ज्यादा 73 रन निकले। वहीं, रोवमन पॉवेल ने 23 रनों की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।
हार्दिक ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
आठवें ओवर में वेस्टइंडीज को पहला झटका ब्रैंडन किंग के रूप में लगा। हार्दिक पंड्या ने उनको बोल्ड किया। इसी के साथ पंड्या टी-20 में 50 विकेट पूरे हुए। वे टी-20 इंटरनेशनल में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
भारत के प्लेइंग इलेवन में हुआ था एक बदलाव
तीसरे टी-20 में रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें आराम दिया गया था। उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
India
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।
West Indies
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, डेवोन थॉमस, जेसन होल्डर, अकील होसेन, डोमिनिक ड्रेक, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मैकॉय।