Indian Navy सेलिंग चैंपियनशिप- 2022 का करेगी आयोजन

Indian Navy Sailing Championship - 2022 will be organized

एझिमाला: Indian Navy Academy (INA), एझिमाला 18 से 21 अक्टूबर तक अत्याधुनिक मारक्कर वाटरमैनशिप ट्रेनिंग सेंटर में इंडियन नेवी सेलिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन करेगी। एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना) में इंडियन नेवल सेलिंग एसोसिएशन (आईएनएसए) के तत्वावधान में यह मेगा चैम्पियनशिप सबसे बड़ी इंट्रा नेवी सेलिंग रेगाटा है जिसमें आईएनए के 15 अधिकारी प्रशिक्षुओं सहित तीनों भारतीय नौसेना कमानों के लगभग 100 यॉचपर्सन भाग लेंगे।

इंटरपिड याचपर्सन- जिनमें पुरुष एवं महिलाएं हैं, अपने कौशल, टीम स्पिरिट एवं नेतृत्व संबंधी गुणों का ‘टीम रेसिंग फॉर्मेट इन इंटरप्राइज़’ एवं ‘मैच रेसिंग फॉर्मेट इन लेजर बहिया’ कक्षाओं के दौरान मुकाबला करते हैं।

प्रतिभागियों के व्यक्तिगत कौशल और विशेषज्ञता का परीक्षण महिलाओं के लिए आईएलसीए 06 वर्ग की नावों में, पुरुषों के लिए आईएलसीए 7 श्रेणी की नावों और ओपन बिक नोवा विंडसर्फिंग बोर्ड में फ्लीट रेसिंग फॉर्मेट में किया जाएगा।

यह सेलिंग चैंपियनशिप आजादी का अमृत महोत्सव और खेलो इंडिया के उपलक्ष्य में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किए जाने वाले आयोजनों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *