एक्ट्रेस विद्या बालन Vidya Balan और शेफाली शाह स्टारर ‘जलसा’ Jalsa का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। विद्या बालन ने खुद भी इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा हैं, “सत्य कथा से भी अधिक विस्मयकारक होता हैं। ‘जलसा’ 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं।” सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विद्या-शेफाली के अलावा मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन यादव ,सूर्या काशीभटला और शफीन पटेल सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
सिद्धार्थ-रश्मिका स्टारर ‘मिशन मजनू’ 10 जून को होगी रिलीज:
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘मिशन मजनू’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई हैं। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर शयेर कर दी हैं। जिसमें बताया गया हैं कि फिल्म को 10 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। शांतनु बागची के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा रॉ एजेंट के रोल में नजर आने वाले हैं।
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ 31 मार्च को OTT पर होगी स्ट्रीम:
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई हैं। इस बात की जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के 2 नए पोस्टर शेयर कर दी हैं। पोस्टर में बताया गया हैं कि फिल्म 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हितेश भाटिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिवंगत ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, जूही चावला, सुहैल नैयर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार भी लीड रोल में हैं। बता दें कि इस फिल्म की आधी शूटिंग होने के बाद 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद परेश रावल ने उनके किरदार को प्ले किया और फिल्म की बची हुई शूटिंग पूरी की थी।