झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 39 विकेटों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की, 39 साल की उम्र में किया कारनामा

Jhulan Goswami

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी  Jhulan Goswami ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। चकदा एक्सप्रेस के नाम से मशहूर 39 साल की झूलन ने वनडे वर्ल्ड कप में 39 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। झूलन ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिन फुलस्टन की बराबरी कर ली है। फुलस्टन ने 1982-1988 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 20 मैचों में ये कमाल किया था। वहीं, झूलन ने को 39 विकेट लेने में 30 मैच लगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट लेते ही रचा इतिहास:

झूलन गोस्वामी ने गुरुवार को न्यूजीलैंड की कैटी मार्टिन को अपना 39वां शिकार बनाया। उनको ये विकेट आखिरी ओवर में मिला। मैच में झूलन ने 9 ओवर गेंदबाजी की और 41 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए। साथ ही उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। अब तक बंगाल की इस तेज गेंदबाज ने 12 टेस्ट में 44 विकेट, 197 वनडे में 248 विकेट और 68 टी-20 मैच में 56 विकेट झटके हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला 12 मार्च को खेलना है। उम्मीद है कि झूलन जब वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उतरेंगी तो वो फुलस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ देंगी।

Jhulan का पांचवा वर्ल्ड कप:

Jhulan Goswami

भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लगभग 20 सालों से भारत के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। ये झूलन का 5वां वर्ल्ड कप है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 261 रन का टारगेट दिया है। एमी सैटरथवेट (75) न्यूजीलैंड के लिए टॉप स्कोरर रही, जबकि अमेलिया केर ने 50 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए पूजा वस्त्राकर ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। भारतीय टीम आज तक एक भी वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है। इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का फेवरेट माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *