JNU यूनिवर्सिटी में नया विवाद, दीवारों पर लिखा- ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’

JNU controversy Brahmin leave India write on wall

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU) की VC शांतिश्री डी. पंडित ने कैंपस में दीवारों पर लिखे गए नारों के मामले में संझान लिया हैं। उन्होंने पत्र जारी कर कहा कि कुछ अज्ञात तत्वों ने कैंपस की दीवारों और फैकल्टी रूम के बाहर आपत्तिजनक स्लोगन लिखे हैं। इसके कारण स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज एंड शिकायत कमेटी के डीन को जल्द से जल्द जांच करने के आदेश दिए हैं और मामले में VC को एक रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा हैं।

जेएनयू के रजिस्ट्रार के नोटिस में कहा गया हैं कि प्रशासन कैंपस में ऐसी घटनाओं की निंदा करता हैं। इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि जेएनयू सभी का हैं। जेएनयू समावेश और समानता के लिए खड़ा हैं।

जाति विरोधी नारे लिखे

सूत्रों के मुताबिक, 30 नवंबर की रात को कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे गए। स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो; ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा; शाखा लौट जाओ… जैसी धमकियां लिखी मिलीं।।

JNU controversy Brahmin leave India write on wall

JNU की उस महिला प्रोफेसर के केबिन के दरवाजे पर भी ‘शाखा लौट जाओ’ का नारा लिखा मिला, जिन्हें 08 नवंबर, साल 2019 को वामपंथी दल ने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की उनकी ही क्लास में बंधक बना लिया था। वंदना को करीब 03 दिन के लिए हिरासत में रखा गया था।

ABVP ने AISA पर लगाए आरोप

इन नारों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (AISA) के कम्युनिस्ट छात्रों पर निशाना साधा हैं। ABVP का कहना हैं कि वामपंथियों ने खुली सोच वाले प्रोफेसर्स को डराने के लिए उनके चैंबर्स पर धमकियां लिख दी। ABVP ने JNU प्रशासन से मांग की हैं कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

JNU controversy Brahmin leave India write on wall

वहीं, AISA के सदस्य और JNU के पूर्व प्रेसिडेंट एन साईं बालाजी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता ABVP किस बारे में बात कर रही हैं। हमने ऐसा कुछ नहीं किया हैं। ये ABVP ने खुद किया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *