जुबिन नौटियाल Jubin Nautiyal इन दिनों अपनी शादी की खबरों से सुर्खियों में हैं। खबरों की मानें तो जुबिन जल्द ही अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड निकिता दत्ता से शादी करने जा रहे हैं। दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच आइए जानते हैं कौन हैं निकिता दत्ता और कैसे उड़ी शादी की खबरें-
हाल ही में अभिनेत्री ने गायक जुबिन नौटियाल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने एक कैप्शन लिखा कि “मैंने अपनी आत्मा का थोड़ा सा हिस्सा पहाड़ों में छोड़ दिया “। जुबिन ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, “क्या आप यहां भी अपना दिल भूल जाते हैं “।
बता दें कि दोनों के रिश्ते को लेकर पहले भी अफवाहें पहले भी थी, जब दोनों को कई मौकों पर एक साथ डिनर डेट के लिए देखा गया था। निकिता ने बाद में अपने रिश्ते पर संकेत दिया क्योंकि उसने देहरादून शहर के बारे में पोस्ट किया था, जो कि जुबिन का शहर हैं।
फैंस दोनों के बीच चल रहे रोमांस को लेकर कयास लगाने लगे। इसके अलावा, अफवाह यह भी हैं कि उन दोनों के परिवार मिले हैं क्योंकि अभिनेत्री उत्तराखंड में जुबिन के शहर गई थी और जुबिन शादी के तैयारी की योजना बनाने के लिए मुंबई में उनसे मिलने गये थे। मिली जानकारी के अनुसार, मशहूर गायक जुबिन नौटियाल और कबीर सिंह की अभिनेत्री निकिता दत्ता को कई मौकों पर एक साथ देखा गया हैं। इसके चलते जनता यह अटकले लगा रही हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा हैं क्या?
दोनों अक्सर एक-दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हैं, जिससे फैंस का मानना हैं कि जल्द ही दोनों शादी के फेरों के बंधन में बध सकते हैं। दिलचस्प बात यह हैं कि जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता की मुलाकात कबीर सिंह के सेट पर हुई थी, जहां निकिता ने फिल्म में शाहिद की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी और जुबिन ने ब्लॉकबस्टर गाना “तुझे कितना चाहें और” गाया था।
कौन हैं निकिता दत्ता?
निकिता ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। निकिता पेजेंट की फाइनलिस्ट भी रही थीं। इसके बाद उन्होंने लेकर हम दीवाना दिल फिल्म से बॉलीवुड में पहला कदम रखा था, जिसे सैफ अली खान ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म से निकिता को कोई खास पहचान हासिल नहीं हो सकी थी।
इसके बाद एक्ट्रेस ने ड्रीम गर्लः एक लड़की दीवानी सी शो से टेलीविजन डेब्यू किया था। इसके बाद एक्ट्रेस एक दूजे के वास्ते और हासिल जैसे शोज का हिस्सा रही थीं। 2018 में निकिता ने गोल्ड फिल्म से दोबारा बॉलीवुड की तरफ रुख किया था।
इसे भी पढ़े: ‘ओम: द बैटल विद इन’ 1 जुलाई को होगी रिलीज, फिल्म से आदित्य रॉय कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने
निकिता ‘कबीर सिंह’ और ‘द बिग बुल’ में भी अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन दे चुकी हैं। निकिता दत्ता के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस हैं और एक्ट्रेस अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से खुशी के पल और झलकियां साझा करती नजर आती हैं।