बेंगलुरु: भारत India और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट Test मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया हैं। टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 0 और हनुमा विहारी 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। रोहित शर्मा 15 रन बनाकर रन आउट हुए।
India ओपनर्स हुए फ्लॉप:
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल (4) रन आउट हो गए। मयंक का विकेट बहुत ही अलग अंदाज में गिरा। दरअसल, पहले उनके खिलाफ LBW की अपील की गई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दिया। गेंद ऑफ साइड में गई थी और इसी बीच मयंक रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रोहित शर्मा भी दौड़े लेकिन फिर उन्होंने मयंक को रन के लिए मना किया। इसी बीच पॉइंट के फील्डर ने तेजी से गेंद को उठाकर कीपर की ओर फेंका और मयंक रन आउट हुए।
रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 25 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हिटमैन का विकेट लसिथ एम्बुलडेनिया ने चटकाया। मोहाली टेस्ट में भी रोहित केवल 29 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।
मयंक अग्रवाल 35 टेस्ट पारियों में पहली बार रन आउट हुए।
आर अश्विन का ये 250वां इंटरनेशनल मैच हैं।
रोहित का 400वां इंटरनेशनल मैच:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये 400वां इंटरनेशनल मैच हैं। टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 400 मैच खेलने वाले रोहित 8वें खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक 230 वनडे, 125 टी-20 और 45 टेस्ट मैच खेले हैं।
हिटमैन से पहले सचिन तेंदुलकर (664), महेंद्र सिंह धोनी (535), राहुल द्रविड़ (505), विराट कोहली (458), मोहम्मद अजहरुद्दीन (433), सौरव गांगुली (421) और अनिल कुंबले (401) 400 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
प्लेइंग-11 में हुए बदलाव:
भारत ने प्लेइंग-11 में जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया हैं। वहीं, श्रीलंका ने दो बदलाव करते हुए पथुम निसानका और लहिरू कुमारा की जगह कुसल मेंडिस और प्रवीण जयविक्रमा को शामिल किया हैं।
दोनों टीमें-:
IND: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
SL: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा