मुंबई: एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal R. Khan) को बोरीवली कोर्ट ने मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक में भेज दिया हैं। दो साल पुराने केस में मुंबई पुलिस ने कमाल को एयरपोर्ट से अरेस्ट किया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। यह कार्रवाई 2020 के एक विवादित ट्वीट पर की गई। कमाल दो साल बाद मुंबई लौटे हैं।
सेक्शन 294 के तहत दर्ज हुआ था मामला
कमाल पर साल 2020 में युवा सेना की कोर कमेटी ने मलाड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। कमेटी के मेंबर राहुल कनल का आरोप था कि कमाल ने दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे। इस मामले में पुलिस ने कमाल के खिलाफ सेक्शन 294 के तहत मामला दर्ज किया था।
यह कड़ा संदेश हैं- राहुल
कमाल की गिरफ्तारी पर राहुल ने बयान जारी करते हुए कहा- मेरी शिकायत के कारण कमाल की गिरफ्तारी हुई हैं। मैं मुंबई पुलिस के इस काम की सराहना करता हूं और धन्यवाद देता हूं। मुंबई पुलिस ने इस गिरफ्तारी से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश भेजा हैं।