Kargil Vijay Diwas 2022: करगिल युद्ध के ‘वो’ 85 दिन..

Kargil Vijay Diwas 2022: Those 85 days of Kargil war

नई दिल्ली: देश में हर साल 26 जुलाई को Kargil Vijay Diwas मनाया जाता हैं। ये दिन जुलाई, 1999 में करगिल में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वाले शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान का सम्मान करने वाला दिन हैं। आज से ठीक 23 साल पहले पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा (LOC) के साथ भारतीय क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घुसपैठ शुरू कर दी। जम्मू-कश्मीर के करगिल जिले के पहाड़ी इलाके में पाकिस्तानी सेना के सैकड़ों जवानों और जिहादियों ने घुसपैठ की।

दरअसल, पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की योजना बनाई थी। इस योजना को बनाने वालों में पाकिस्तान सेना के तत्कालीन प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ और तीन अन्य जनरलों मोहम्मद अजीज, जावेद हसन और महमूद अहमद शामिल थे। कारगिल युद्ध की शुरुआत वैसे तो 3 मई को ही हो गई थी, क्योंकि इसी दिन आतंकियों ने घुसपैठ शुरू की। युद्ध की समाप्ति 26 जुलाई को हुई। इस तरह कुल 85 दिनों तक दोनों देश आमने-सामने रहे। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच असल युद्ध 60 दिनों तक चला, जिसे ‘ऑपरेशन विजय’ के नाम से जानते हैं। ऐसे में आइए करगिल युद्ध की पूरी टाइमलाइन को जाना जाए।

3 मई 1999: करगिल के पहाड़ी क्षेत्र में स्थानीय चरवाहों ने कई हथियारबंद पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकियों को देखा। उन्होंने सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

5 मई 1999: करगिल के इलाके में घुसपैठ की खबरों के जवाब में भारतीय सेना के जवानों को वहां पर भेजा गया। इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के साथ लड़ाई के दौरान पांच भारतीय सैनिक शहीद हो गए।

9 मई 1999: पाकिस्तानी सैनिक कारगिल में मजबूत स्थिति में पहुंच चुके थे। यही वजह थी कि कारगिल में भारतीय सेना के गोला-बारूद डिपो को निशाना बनाते हुए पाकिस्तानी सेना ने भारी गोलाबारी की।

10 मई 1999: अगले कदम के रूप में पाकिस्तानी सेना के जवानों ने LOC के पार द्रास और काकसर सेक्टरों सहित जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में घुसपैठ की।

10 मई 1999: इस दिन दोपहर के समय भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ की शुरुआत की। घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए कश्मीर घाटी से अधिक संख्या में सैनिकों को करगिल जिले में ले जाया गया। वहीं, पाकिस्तानी सेना ने भारत पर हमला करने से इनकार कर दिया।

26 मई 1999: भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई के तहत हवाई हमले शुरू किए। इन हवाई हमलों में कई पाकिस्तानी घुसपैठियों का सफाया कर दिया गया।

1 जून 1999: पाकिस्तानी सेना ने हमलों की रफ्तार को तेज कर दिया और नेशनल हाइवे 1 को निशाना बनाया गया। दूसरी ओर, फ्रांस और अमेरिका ने भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

5 जून 1999: भारत ने दस्तावेज जारी किए जो पाकिस्तानी सेना हमले में हाथ होने का खुलासा कर रहे थे।

9 जून 1999: भारतीय सेना के जवानों ने अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए जम्मू-कश्मीर के बटालिक सेक्टर में दो प्रमुख पॉजिशन्स पर दोबारा कब्जा किया।

13 जून 1999: पाकिस्तान को एक बड़ा झटका तब लगा, जब भारतीय सेना ने टोलोलिंग चोटी पर फिर से कब्जा कर लिया। इस दौरान भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कारगिल का दौरा किया।

20 जून 1999: भारतीय सेना ने टाइगर हिल के पास महत्वपूर्ण ठिकानों पर फिर से कब्जा कर लिया।

4 जुलाई 1999: भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर कब्जा किया।

5 जुलाई 1999: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद कारगिल से पाकिस्तानी सेना के वापस लौटने का ऐलान कर दिया।

12 जुलाई 1999: पाकिस्तानी सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर किया गया।

14 जुलाई 1999: भारतीय प्रधानमंत्री ने सेना के ‘ऑपरेशन विजय’ को सफलतापूर्वक पूरा होने का ऐलान किया।

26 जुलाई 1999: पाकिस्तानी सेना के कब्जे वाले सभी पॉजिशन्स को फिर से अपने कब्जे में लेकर भारत इस युद्ध में विजयी हुआ।

करगिल युद्ध 2 महीने तीन हफ्ते से अधिक वक्त तक चला और आखिरकार इस दिन खत्म हुआ।

अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए 500 से अधिक भारतीय सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। वहीं, युद्ध के दौरान 3,000 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक और आतंकियों को ढेर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *