केदारनाथ में यात्रियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 लोगों की मौत

Kedarnath Helicopter crash carrying passengers

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ (Kedarnath) में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की बड़ी खबर सामने आ रही हैं। मीडिया खबरों मुताबिक केदारनाथ से 02 किलोमीटर दूर गरुडचट्टी में यह हादसा हुआ हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा हैं कि एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ हैं। इस हेलिकॉप्टर में 06 लोग सवार थे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया हैं कि इस हादसे में 06 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी हैं। इस हादसे में पायलट समेत 06 लोगों की मौत हुई हैं। गुप्तकाशी से केदारनाथ की उड़ान के दौरान यह हादसा हुआ हैं।

आशंका जताई जा रही हैं कि गुप्तकाशी से केदार घाटी की तरफ बढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ होगा। वहां राहत और बचाव कार्य जारी हैं। बता दें कि 02 दिन बाद पीएम मोदी का केदारनाथ और बद्रीनाथ में पीएम मोदी का दौरा हैं।

हेलिकॉप्टर किस वजह से हादसे का शिकार हुआ हैं? अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई हैं। अभी इसे लेकर आधिकारिक तौर से कोई पुष्टि भी नहीं की गई हैं। इस बात की अब जांच होगी कि यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ या फिर हेलिकॉप्टर में किसी तकनीकि खराबी की वजह से यह हादसा हुआ हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया हैं कि केदारनाथ में पर्यटकों को फाटा से ले जाया जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ हैं। इस हादसे में बड़ा नुकसान हुआ हैं। प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए वहां गई हैं। वहां रह-रह कर बारिश हो रही हैं। इस हादसे के बाद एक वीडियो भी सामने आया हैं। इस वीडियो में धुंध नजर आ रहा हैं। कुछ लोग पहाड़ पर खड़े भी नजर आ रहे हैं।

38 साल पुराना दर्द एक बार फिर हुआ ताजा, जब शहीद Lance Naik Chandrashekhar का पार्थिव शरीर घर पहुंचा

सूत्रों के हवाले से, खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर ने पीछे लौटने की कोशिश की तब ही जंगलचट्टी के पास विमान घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान आग की तेज लपटें देखी गई हैं। इस हादसे में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से नष्ट हो गया हैं। हेलिकॉप्टर क्रैश को लेकर जो वीडियो सामने आए हैं उनमें हेलिकॉप्टर का मलबा भी नजर आ रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *