नोएडा सोसाइटी कुत्ते के काटने से 7 माह के बच्चे की मौत

Noida Society: Baby die due to dog attack 

नोएडा: नोएडा सेक्टर-100 Noida Society स्थित लोटस बुलेवार्ड एस्पासिया सोसाइटी में सोमवार को एक 07 माह के मासूम को आवारा कुत्ते ने नोच डाला। हमले में बच्चे के पेट में गंभीर जख्म आए थे। आज बच्चे की मौत हो गई हैं।

कुत्ते के हमले से हुई मौत के बाद सोसाइटी के निवासियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और एओए के विरोध में खूब हंगामा किया। सोसाइटी वालों का कहना हैं कि यहां कुछ एनिमल एक्टिविस्ट रहते हैं। जो कानून का हवाला देकर सोसाइटी में कुत्ते घुसा लाते हैं।

मां-बाप कर रहे थे मजदूरी

सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड एस्पासिया सोसाइटी में मरम्मत का काम चल रहा था। महिला सपना और पति राजेश मजदूरी कर रहे थे। उनका 07 माह का बेटा हैं। सोमवार शाम करीब 04:30 बजे दोनों काम के दौरान व्यस्त हो गए। उनका 07 माह का बेटा अरविंद पास में ही खेल रहा था। उस पर अचानक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने मासूम के पेट को बुरी तरह से नोच डाला।

किसी तरह लोगों ने मासूम को छुड़ाया लेकिन तब तक मासूम लहूलुहान हो चुका था। उसे सेक्टर-110 यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मासूम के जख्मों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसका ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं आया। आज बच्चे की मौत हो गई हैं।

सोसाइटी वालों ने किया हंगामा

लोगों पर कुत्तों के लगातार हो रहे हमले से सोसाइटी में रहने वालों को अपनी सुरक्षा को लेकर काफी हैं। सेक्टर 100 स्थित लोटस ब्लूवार्ड सोसाइटी में कुत्ते के काटने से 07 माह के बच्चे की मौत के बाद सोसाइटी के रहने वालों ने अपनी सुरक्षा को लेकर एओए पर उठाए सवाल। निवासियों का कहना हैं कि सोसाइटी में काफी आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं, उनके बच्चे की सुरक्षा भी दाव पर हैं।

वहां के निवासी इसे लेकर हंगामा कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल भी तैनात हैं। लोगों का कहना हैं कि सोसाइटी में एनिमल एक्टिविस्ट भी रहते हैं, जो लोगों को कानून का डर दिखाकर कुत्ते को सोसाइटी में घुसाते हैं। सोसाइटी वालों ने ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *