KGF 2: यश की फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में मेकर्स ने खर्च किए 25 करोड़ रुपए, सजंय दत्त के कैंसर की वजह से टीम डरी हुई थी

kgf

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर फिल्म ‘KGF चैप्टर 1′ की सफलता के बाद अब ऑडियंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जिसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। बता दें, इस फिल्म को चैप्टर 1 से भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए मेकर्स ने काफी पैसे लगाए हैं। सूत्रों की माने तो 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में, मेकर्स ने केवल क्लाइमेक्स सीन पर तकरीबन 25 करोड़ रूपए खर्च हैं।

फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में मेकर्स ने खर्च किए 25 करोड़ रूपए:

फिल्म से जुड़े करीबी बताते हैं, “फिल्म के चैप्टर 1 की सफलता के बाद, जिस तरह से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी हैं। उसे देखकर फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील चैप्टर 2 में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते थे। पहले चैप्टर में रॉकी का किरदार (एक्टर यश ने निभाया) बहुत ही पॉपुलर हो गया था। लेकिन चैप्टर 2 में मेकर्स रॉकी के साथ-साथ विलेन अधीरा (संजय दत्त) के किरदार को भी काफी दमदार तरीके से स्क्रीन पर पेश करना चाहते थे। मेकर्स ने फिल्म के आखरी 20 मिनट को ‘लार्जर देन लाइफ’ बनाने में हर तरह की टेक्निक इस्तेमाल की, जिसके लिए उन्होंने तकरीबन 25 करोड़ रूपए खर्च कर दिए। उन्हें उम्मीद हैं की ऑडियंस इसे आखरी के 20 मिनट को खूब एंजॉय करेंगी।”

हैदराबाद में 7 दिन तक चली क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग:

सूत्र ने आगे बताया, “साल 2020 में संजय दत्त अपने कैंसर का इलाज करवा रहे थे। इसी वक्त इस फिल्म की भी शूटिंग हो रही थी। संजय दत्त की तबीयत को ध्यान में रखकर मेकर्स ने फिल्म का आखरी सीन जोकि फाइटिंग सीन था उसे क्रोमा में शूट करने का फैसला लिया था। शुरूआती प्लानिंग के मुताबिक, संजय दत्त और यश के बीच मार-पीट का सीन हरे परदे के सामने (क्रोमा शूट) होना था। जिसे पोस्ट प्रोडक्शन में VFX के इस्तेमाल के बाद स्क्रीन पर लाना था।

हालांकि संजय दत्त ने क्रोमा शूट करने से इंकार कर दिया। उन्होंने मेकर्स को आश्वासन दिया की वे इसे रियल तरीके से शूट करेंगे। उन्होंने खतरनाक स्टंट में जोखिम लिया और बिना बॉडी डबल के खुद ही स्टंट पूरे किए। तकरीबन 500 जूनियर आर्टिस्ट के बीच, हैदराबाद में उन्होंने 7 दिन में इस क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग पूरी की।”

फिल्म में रवीना टंडन के कहने पर संजय दत्त लेंगे यश से दुश्मनी:

यश और संजय दत्त के अलावा, फिल्म में रवीना टंडन भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। सुनने में आया हैं की इस फिल्म में रवीना एक फिक्शनल प्राइम मिनिस्टर का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म की स्टोरीलाइन के मुताबिक, रमिका सेन (रवीना टंडन) के कहने पर अधीरा (संजय दत्त), रॉकी (यश) को खत्म करने की प्लानिंग बनाते हैं। पूरी फिल्म में रॉकी और अधीरा के बीच कई सारे दमदार सीन ऑडियंस को देखने को मिलेगा।

फिल्म का ओपनिंग बड़ी होगी: तरण आदर्श

ट्रेलर देखने के बाद मुझे ऐसा लगता हैं कि यह फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरेगी। सक्सेस का एक अलग कॉन्फिडेंस होता हैं। सेकंड पार्ट में कॉन्फिडेंस आएगा और वह काफी अच्छा रिजल्ट देगा। उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। अभी से लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। ‘आरआरआर’ के बाद कोई फिल्म इतनी बड़ी ओपनिंग लेगी तो वह ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हैं। वहीं बात करें बॉक्स ऑफिस की, तो बहुत ज्यादा अनप्रिडिक्टेबल हैं।

किसी को नहीं पता था कि पुष्पा 106 करोड़ का बिजनेस करेगी, किसी को नहीं लगा था कि कश्मीर फाइल्स 225 करोड़ का बिजनेस क्रॉस करेगी। किसी को यह भी नहीं लगा था बच्चन पांडे इतनी बड़ी फ्लॉप होगी। तो कहने का मतलब यह हैं कि बॉक्स ऑफिस कोई प्रिडिक्ट नहीं कर सकता। हालांकि मुझे इतना यकीन हैं कि यह फिल्म अच्छी शुरुआत करेगी।

14 अप्रैल को होंगी KGF चैप्टर 2 रिलीज़:

बता दें, कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था। वहीं, पहले पार्ट की ही तरह केजीएफ 2 को भी हिंदी, तेलुगु तमिल और मलयालम भाषा में डब किया गया हैं। फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *