IPL के 13वें मुकाबले में आज शाम 7:30 बजे से RCB का सामना RR से होगा। एक तरफ RCB के लिए बतौर कप्तान फाफ डु प्लेसिस होंगे तो दूसरी ओर RR की तरफ से संजू सैमसन मोर्चा संभालेंगे। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज होने वाले मुकाबले में बेंगलुरु टीम में ग्लेन मैक्सवेल भी की वापसी संभव हैं। वो टीम के साथ जुड़ गए हैं। कुछ दिन पहले ही मैक्सवेल ने विनी रमन से शादी की थी, जिस कारण वो इस IPL सीजन थोड़ी देर से जुड़े।
दिलचस्प हैं कि इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। चहल ने अपने बयान में कहा था कि उनके लिए पैसों की अहमियत नहीं थी और वह RCB में ही रहना चाहते थे, पर किसी ने उनसे इस बारे में बात नहीं की। अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में 5 विकेट चटका चुके चहल की चहलकदमी RCB पर भारी पड़ सकती हैं।
हेड टु हेड में बेंगलुरु आगे, बैटिंग के लिए अनुकूल विकेट पर टक्कर:
अब तक कुल 25 मुकाबले RR और RCB के बीच खेले गए हैं। इसमें 10 बार राजस्थान तो वहीं, 12 बार बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारी हैं। 3 मुकाबलों का परिणाम नहीं आ सका। राजस्थान ने एक पारी में बेंगलुरु के खिलाफ सबसे ज्यादा 217 रन बनाए हैं तो वहीं, उसका लोएस्ट टोटल 58 रहा हैं। बेंगलुरु ने सबसे अधिक 200 और सबसे कम 70 रनों का आंकड़ा राजस्थान के खिलाफ छुआ हैं।
वानखेड़े को बल्लेबाजों के स्वर्ग के रूप में जाना जाता हैं। इसका सीधा सा मतलब हैं कि आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता हैं। पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए जरूर थोड़ी मदद होगी, लेकिन एक बार सेट होने के बाद बल्लेबाज खुल कर अपने शॉट्स खेल सकते हैं। ड्यू फैक्टर निश्चित रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।
टॉस हारकर भी मैच जीत रहा हैं RR:
IPL के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत धमाकेदार रही हैं। इसकी मुख्य वजह यह हैं कि ऑक्शन के दौरान टीम मैनेजमेंट ने जरूरत के हिसाब से चुनिंदा खिलाड़ियों को टारगेट किया और उन्हें अपने साथ जोड़ने में सफल रही।
संजू सैमसन एंड कंपनी ने IPL 2022 में दो मैच खेले हैं और दोनों को जीतने में सफल रही हैं। दोनों मुकाबलों में RR टॉस हार गया और उसे मुश्किल सिचुएशन में पहले बैटिंग के लिए कहा गया। सितारों से सजे RR के बल्लेबाजी क्रम ने हैदराबाद के सामने 211 और मुंबई के सामने 194 का टारगेट सेट किया। फिर लाजवाब बॉलिंग के बलबूते पर कीरोन पोलार्ड जैसे धाकड़ बल्लेबाज को भी टेस्ट इनिंग खेलने पर मजबूर कर दिया।
ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी की पेस बैटरी अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को डिफ्यूज कर रही हैं। ऑफ-स्पिनर आर अश्विन और लेग स्पिनर चहल की जोड़ी का खौफ बल्लेबाजों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं। मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में तिलक वर्मा ने जब अश्विन को छक्का लगाया तो उन्होंने अगली ही गेंद पर उसे बोल्ड कर दिया।
इसके बाद अश्विन के आक्रामक जश्न में नए राजस्थान रॉयल्स की झलक देखने को मिली। ऑक्शन में चुनी गई सही टीम का परिणाम हैं कि आज सीजन वन के बाद पहली बार RR को टूर्नामेंट की टॉप टीम्स में शुमार किया जा रहा हैं।
बेंगलुरु के लिए अब तक खट्टा-मीठा रहा हैं IPL:
RCB का अब तक का सीजन मिलाजुला रहा हैं। टीम KKR के खिलाफ अपने आखिरी मैच में जीत के साथ खाता खोलने में सफल रही, पर RCB को PBKS ने अपने शुरुआती मैच में 2 विकेट गंवाकर 205 का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद 5 विकेट से हरा दिया। IPL का इतिहास उठाकर देखें तो इस टीम के पास क्रिस गेल, केएल राहुल, एबी डिविलियर्स जैसे तमाम बिग हिटर्स की फौज रही, लेकिन हर सीजन बॉलिंग ने लुटिया डुबाई हैं।
पहले मैच में टॉस हारने के बाद बेंगलुरु मैच भी हार गई। दूसरे मैच में टॉस जीतकर परिस्थिति के हिसाब से बॉलिंग करते हुए RCB ने मैच जीत लिया। इसी में तत्काल बदलाव की आवश्यकता हैं। जरूरी नहीं हैं कि हर बार सिक्का आपके पक्ष में गिरे। अगर बेंगलुरु की टीम को 14 वर्षों के IPLजीत का वनवास खत्म करना हैं तो बॉलिंग और बैटिंग को किसी भी कंडीशन में क्लिक करना होगा। देखना दिलचस्प होगा कि नए कप्तान फाफ टीम को प्ले-ऑफ तक ले जाने के लिए क्या रणनीति अपनाते हैं।