KKR vs RR फैंटेसी 11 गाइड: बटलर के 9 मैच में 566 रन , साउदी भी दिला सकते हैं पॉइंट्स

kkr rr

मुंबई: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स KKR vs RR की टीमों के बीच शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में मुकाबला खेला जाएगा। लगातार हार का हाहाकार झेल रही कोलकाता इस मुकाबले में फतह हासिल कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। राजस्थान को भी आखिरी मुकाबले में मुंबई के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वह भी इस मैच को जीतने का हर संभव प्रयास करेगी।

विकेटकीपर

जोस बटलर और संजू सैमसन को विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता हैं। 9 मुकाबलों में 566 रन बना चुके बटलर आईपीएल में बैटिंग का हर रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा दिख रहे हैं। जब टीम के बाकी बल्लेबाज असफल हो जाते हैं, तब भी ओपनिंग करने आए बटलर बड़े शॉट खेलकर टीम को टारगेट तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं।

संजू सैमसन शानदार विकेटकीपर होने के साथ-साथ आतिशी बल्लेबाज भी हैं। वह कप्तानी पारी खेलते हुए आपको ढेरों पॉइंट्स जिता सकते हैं।

बैटर श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा और देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजों के रूप में टीम में शामिल किए जा सकते हैं। श्रेयस के बल्ले से 9 मुकाबलों में 290 रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा हैं। उन्हें बढ़िया स्टार्ट मिल रहा हैं लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। टीम के बाकी बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखकर राजस्थान के खिलाफ श्रेयस लंबी पारी खेलने का प्रयास करेंगे।

kkr rr

नीतीश राणा ने लास्ट मैच में कोलकाता के लिए आतिशी बल्लेबाजी की थी। घुटना टिका कर आसमानी छक्के जड़ने के लिए मशहूर राणा जी राजस्थान के खिलाफ बल्ले से गदर मचा सकते हैं। मिडिल ऑर्डर छोड़कर वापस ओपनर के तौर पर खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा हैं। इस मुकाबले में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में टीम में ली जा सकती हैं। रसेल लगातार बल्ले से छक्कों की बौछार करने के अलावा आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी चटका चुके हैं। ऐसे में बल्ले और गेंद से राजस्थान के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन करते हुए वह आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

सुनील नरेन गेंदबाजी से विकेट चटका रहे हैं। एक मुकाबले में ओपनिंग करने के दौरान एरोन फिंच की गलती से बल्लेबाजी में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए थे। आज वह गेंदबाजी के अलावा बैटिंग में भी तहलका मचा सकते हैं।

बॉलर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और टिम साउदी को गेंदबाजों के तौर पर फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाना फायदे का सौदा हो सकता हैं।

9 मुकाबलों में 19 विकेट चटका चुके चहल के सिर पर ऑरेंज कैप का ताज लगातार सजा हुआ हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर पांच विकेट चटकाना रहा। कोलकाता के खिलाफ कुलदीप यादव की तरह शहर भी विकेट की झड़ी लगा सकते हैं।

उमेश यादव ने 9 मुकाबलों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। गति और स्विंग उनकी गेंदबाजी में लगातार देखने को मिली हैं। राजस्थान के खिलाफ भी उमेश विकेट निकाल सकते हैं।

चार मुकाबलों में 8 विकेट अपने नाम कर चुके साउदी बेहतरीन लाइन और लेंथ के साथ बॉलिंग कर रहे हैं। राजस्थान के खिलाफ टीम को जीत दिलाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *