कोहली की पोलार्ड को गुगली: विराट की सलाह पर चहल ने फेंकी उल्टी वाली गेंद, पहली ही गेंद पर बोल्ड हुए वेस्टइंडीज के कप्तान

West Indies Virat

अहमदाबाद: विराट कोहली से भले ही वनडे टीम की कप्तानी ले ली गई हो, लेकिन उनके अंदर का लीडर, उनकी गेम की समझ अब भी ही टीम के काम आ रही हैं। उन्होंने रोहित को फील्डिंग सेट करने में मदद करने के साथ ही गेंदबाजों को भी सलाह दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली Virat Kohli ने वेस्टइंडीज West Indies के कीरोन पोलार्ड के खिलाफ किस तरह बॉलिंग करना चाहिए, इसको लेकर युजवेंद्र चहल को सलाह दी। कोहली ने चहल को उल्टी वाली गेंद डालने की सलाह दी। मतलब विराट कोहली ने कहा कि पोलार्ड को वो गुगली गेंद डाले।

कोहली के सुझाव पर चहल ने वैसी ही गेंदबाजी की और उन्हें पहले ही गेंद पर बोल्ड कर दिया।

चहल रहे प्लेयर ऑफ द मैच:

West Indies Virat

चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 49 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनके नाम निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड के अलावा फैबियन एलेन और अल्जारी जोसफ के विकेट लिए। चहल ने मैच के बाद बताया, ‘मेरी मैच से पहले रोहित और विराट से बात हुई थी। उन्होंने बताया था कि इस पिच पर गेंद की तेजी अहम रहेगी। मैं सोच रहा था कि अगर तेज गति की गेंद भी टर्न हो रही हैं तो यही करते रहना हैं। धीमी गेंद एक वैरिएशन के तौर पर इस्तेमाल की।’

उन्होंने आगे कहा कि पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। वॉशिंगटन सुंदर की गेंदों को देख लग गया था कि गेंद पिच पर फंस कर जा रही हैं। इसके अलावा मैंने साउथ अफ्रीका दौरे पर किए गए गेंदबाजी का वीडियो भी देखा था, जो गलतियां वहां पर मैंने की थीं, उन पर काम किया।

इसे भी पढ़े: पांचवीं बार दुनिया जीतने उतरेगा यंगिस्तान:अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में आज इंग्लैंड से भिड़ंत, इस टीम को 49 मुकाबलों में 37 बार हराया हैं

भारत की सीरीज में बढ़त:

भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं। 177 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 28वें ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 60 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 32 और डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा ने नाबाद 26 रन बनाए। इशान किशन ने 28 रनों की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *