श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज series में टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व कप्तान विराट कोहली Kohli की टी-20 series से आराम दिया जा सकता हैं। कोहली पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की नेशनल टीम में वापसी हो सकती हैं।
चोट के कारण जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं, बुमराह को साउथ अफ्रीका दौरे के बाद वेस्टइंडीज सीरीज के लिए आराम दिया गया था। टेस्ट सीरीज से पहले BCCI रोहित शर्मा को तीनो फॉर्मेट का कप्तान भी बना सकती हैं।
फिलहाल NCA में हैं जडेजा:
जडेजा फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। वह 24 फरवरी तक लखनऊ पहुंच सकते हैं। जहां उनको कुछ दिन क्वारंटाइन में रहना होगा। जडेजा के टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद हैं, जबकि बुमराह की वापसी टी-20 सीरीज से ही हो सकती हैं।
24 फरवरी से होगा series का आगाज:
BCCI ने टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया हैं। श्रीलंकाई टीम के दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से मोहाली में शुरू होगी। पूर्व कप्तान विराट कोहली मोहाली में ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। इस मैच में रोहित उनके कप्तान हो सकते हैं। सीरीज का पहला टी-20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होगी।
रोहित होंगे टेस्ट के कप्तान:
BCCI के एक अधिकारी ने अपने बयान में बताया कि सिलेक्टर्स, प्लेयर्स, कोच सब चाहते हैं कि रोहित शर्मा ही कप्तान बनें। उन्होंने कहा कि रोहित के टेस्ट कप्तान बनाए जाने का आधिकारिक ऐलान अगले हफ्ते श्रीलंका के साथ सीरीज के लिए टीम के चयन के बाद किया जाएगा। हिटमैन पहले से वनडे और टी-20 में टीम इंडिया के कप्तान हैं।