भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू लिमेटेड ओवर सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसके तुरंत बाद ही भारत को श्रीलंका की भी मेजबानी करनी हैं। पहले 25 फरवरी से भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज (test series) का आगाज होने वाला था, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया हैं। इसलिए पहले दोनों टीमों के बीच T20I सीरीज खेली जाएगी।
वहीं, दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 मार्च के बीच बेंगलुरु के बजाय अब मोहाली में खेला जाएगा। जिसका मतलब हैं कि विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच मोहाली के मैदान पर खेलने उतरेंगे। हालांकि बोर्ड ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया हैं।
कोहली को 100वें टेस्ट का इंतजार:
साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के दौरान विराट कोहली को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलना था, लेकिन चोट के चलते उनको दूसरे मैच से बाहर बैठना पड़ा, जिसके चलते उनके 100वें टेस्ट का इंतजार बढ़ गया। अगर श्रीलंका के साथ पहला टेस्ट बेंगलुरु में ही खेला जाता, तो ये विराट के लिए बहुत खास हो सकता था।
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से ही खेलते हैं और उनको ये मैदान काफी पसंद भी हैं। कोहली के सबसे अच्छे दोस्त और पूर्व अफ्रीकी कैप्टन एबी डिविलियर्स ने भी बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही अपना 100वां टेस्ट खेला था।
इसे भी पढ़े: श्रीलंका का भारत दौरा: साल का पहला डे नाइट टेस्ट मैच श्रीलंका के साथ हो सकता हैं, BCCI कर रहा हैं प्लानिंग
कोरोना के चलते लिया गया फैसला:
शेड्यूल में बदलाव इसलिए किया जा सकता हैं, ताकि दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बायो बबल में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ और अन्य दो मुकाबले धर्मशाला में होंगे।
वहीं, टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए मोहाली और दूसरा बेंगलुरु में कराया जा सकता हैं। बेंगलुरु में खेला जाने वाला मुकाबला पिंक बॉल (डे-नाइट टेस्ट) से खेला जा सकता हैं।