भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI): इस साल का डे-नाइट टेस्ट मैच Test Match श्रीलंका के साथ बेंगलुरु में आयोजित कराने पर विचार कर रही हैं। वेस्टइंडीज के साथ वनडे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद श्रीलंका टीम भारत का दौरा करने वाली हैं। श्रीलंका के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा 3 टी-20 मैचों की सीरीज हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सीरीज की शुरुआत से टी-20 से हो सकती हैं।
हालांकि, रिपोर्ट में यह खुलासा नहीं हैं कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में होगा या नहीं। दरअसल, श्रीलंका टीम फरवरी के आखिरी हफ्ते में भारत दौरे पर होगी। 25 फरवरी से 18 मार्च के बीच दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट और 3 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच 25 फरवरी से खेला जाना हैं। हालांकि, इस शेड्यूल में बदलाव के आसार हैं, क्योंकि श्रीलंका बोर्ड चाहता हैं कि टेस्ट सीरीज से पहले टी-20 सीरीज आयोजित हो।
धर्मशाला और मोहाली में हो सकती हैं टी-20 सीरीज:
रिपोर्ट के मुताबिक दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से हो सकती हैं और यह मुकाबले धर्मशाला और मोहाली में खेले जा सकते हैं। लखनऊ को टी-20 वेन्यू से फिलहाल हटाया जा सकता हैं। वहीं मोहाली में पिंक बॉल टेस्ट की भी योजना हैं, लेकिन ओस के कारण वहां पर इसका आयोजन मुश्किल हो सकता हैं।
बेंगलुरु में हो सकता हैं कोहली का 100 वां टेस्ट:
अगर श्रीलंका के साथ पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में होता हैं, तो यह कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। बेंगलुरु कोहली का दिल्ली के बाद दूसरा घर माना जाता हैं। कोहली ने IPL में अपने करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से की और अभी भी वह RCB से ही खेल रहे हैं।
इसे भी पढ़े: केपटाउन में शतक से चूकने के बाद भी सोशल मीडिया पर हुई विराट की वाहवाही