LSG और KKR की भिड़ंत: LSG जीती तो पॉइंट्स टेबल के टॉप 2 में जगह बनाने का मौका, KKR हारी तो बाहर

LSG KKR

मुंबई: आज IPL 15 का 66वां मुकाबला LSG और KKR के बीच खेला जाएगा। यह मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में होगा। 13 मुकाबलों में आठ मैच जीतकर लखनऊ टॉप-4 में जगह बना चुकी हैं। उसका नेट रनरेट +0.262 हैं।

कोलकाता की बात करें तो खेले गए 13 मुकाबलों में 6 दर्ज कर चुकी हैं। उसका नेट रन रेट +0.160 हैं। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा। इस मैच से तय होगा कि LSG टॉप 2 टीमों में फिनिश करेगी या पॉइंट्स टेबल में नीचे खिसक जाएगी।

रनचेज में फिसड्डी साबित हुई हैं LSG:

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेज करते हुए अपना आखिरी मुकाबला 7 अप्रैल को जीता था। उसके बाद हर बार टारगेट का पीछा करते हुए यह टीम हारी हैं। कप्तान केएल राहुल शुरुआती दौर में जिस ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, उनकी लय अब खो गई हैं। राजस्थान के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट के सामने राहुल सिंगल के लिए संघर्ष करते दिखाई पड़े थे। बाद में जब वह प्रसिद्ध कृष्णा पर अटैक करने गए, तो आसान सा कैच थमा बैठे।

जब तक कप्तान रनचेज में टीम को लीड नहीं करेगा, टीम टारगेट हासिल नहीं कर सकेगी। सीजन के आखिरी फेज में लखनऊ के लिए राहुल की फॉर्म मुसीबत का सबब बन सकती हैं। दीपक हुड्डा के अलावा बाकी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। लखनऊ को अगर टॉप 2 में जगह बनानी हैं, तो हर खिलाड़ी को योगदान देना होगा।

कोलकाता की अंदरुनी कलह का प्रदर्शन पर पड़ रहा हैं असर:

कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी गलत रणनीतियों के कारण पॉइंट्स टेबल में इतना नीचे हैं। अगर वह आज का मुकाबला जीत भी जाती हैं, तो उसे दिल्ली और बेंगलुरु के हारने की उम्मीद करनी होगी। इसके अलावा अपना रन रेट भी उन टीमों से बेहतर रखना होगा। इसकी नौबत नहीं आती, अगर कप्तान और टीम मैनेजमेंट के बीच प्लेइंग इलेवन चुनने को लेकर असमंजस और विवाद ना होता। कप्तान श्रेयस और कोच मैकुलम का पटरी ना बैठना भी KKR को भारी पड़ा।

आंतरिक कलह का परिणाम रहा कि मैदान पर टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी। आंद्रे रसेल से हर मुकाबला जिताने की उम्मीद करना बेमानी था। दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 6 मुकाबलों तक बेंच पर बैठाए रखना कोलकाता को भारी पड़ा। KKR लखनऊ के सामने पूरे दमखम से उतर कर जल्द से जल्द मैच जीतने का प्रयास करेगी, ताकि उसके रन रेट में भी इजाफा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *