मुंबई: आज IPL 15 का 66वां मुकाबला LSG vs KKR के बीच खेला जाएगा। यह मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में होगा। 13 मुकाबलों में आठ मैच जीतकर लखनऊ टॉप-4 में जगह बना चुकी हैं। उसका नेट रनरेट +0.262 हैं। कोलकाता की बात करें तो खेले गए 13 मुकाबलों में 6 दर्ज कर चुकी हैं। उसका नेट रन रेट +0.160 हैं।
प्लेऑफ के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा। इस मैच से तय होगा कि LSG टॉप 2 टीमों में फिनिश करेगी या पॉइंट्स टेबल में नीचे खिसक जाएगी। दोनों ही टीमों में पावर हिटर बल्लेबाज और शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं, किन खिलाड़ियों को फैंटेसी टीम में शामिल करने से आप अधिक पॉइंट्स जीत सकते हैं।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक को लिया जा सकता हैं। दोनों ही खिलाड़ी टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए हैं। हालांकि, आखिरी मुकाबले में उनका बल्ला नहीं बोला और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। केएल राहुल रनचेज में फ्लॉप हो रहे हैं।
राहुल खुद पर अधिक दबाव लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और इसलिए रन नहीं बना पा रहे। टीम को टॉप 2 में पहुंचाने के आखिरी मौके के दौरान राहुल धुआंधार पारी खेल सकते हैं। डीकॉक आखिरी मुकाबले में आउट होने के बाद काफी निराश देखे गए थे। उस निराशा को दूर करते हुए वह लंबी पारी खेल कर टीम में आशा का संचार करना चाहेंगे।
बैटर
दीपक हुड्डा, नीतीश राणा और मार्कस स्टोइनिस को बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा बनाया जा सकता हैं। लखनऊ की करारी हार के बीच सिर्फ दीपक ही थे, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को मंजिल पर ले जाने की हर संभव कोशिश की। वह अपनी रोशनी में फिर एक बार टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास करते नजर आ सकते हैं।
नीतीश राणा एफर्टलेस छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं। इस सीजन भी उनका बल्ला जमकर बोल रहा हैं। वह एक और आतिशी पारी खेल सकते हैं। मार्कस स्टोइनिस को कप्तान केएल राहुल ने ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कराने की बात कही हैं। अधिक गेंदे मिलने पर वह धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
ऑलराउंडर
आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और क्रुणाल पंड्या को हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता हैं। रसेल लंबे छक्के लगाने के साथ ही विकेट भी चटका रहे हैं। उनकी प्रदर्शन की बदौलत ही कोलकाता अब तक प्ले ऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। रसेल फिर एक बार धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
जेसन होल्डर स्लोअर बाउंसर से विरोधी बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर रहे हैं। होल्डर कोलकाता के खिलाफ दमदार स्पेल डाल सकते हैं। क्रुणाल पंड्या उम्दा गेंदबाजी के दम पर विरोधियों को सस्ते में आउट कर रहे हैं। वह बल्ले से ही जलवा दिखा सकते हैं।
बॉलर
उमेश यादव, आवेश खान और टिम साउदी गेंदबाज के रूप मे टीम का अंग बनाए जा सकते हैं। पावर प्ले में बॉलिंग करते हुए उमेश काफी सफल रहे हैं। लखनऊ के खिलाफ टॉप ऑर्डर में वह अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं।
टिम साउदी जब भी गेंदबाजी पर आते हैं, अक्सर विकेट चटका कर जाते हैं। दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने की क्षमता उन्हें घातक गेंदबाज बनाती हैं।