अस्पताल में घायल बच्चे का दर्द देख रोने लगीं लखनऊ की कमिश्नर Roshan Jacob, देखें पूरा VIDEO

Lucknow Commissioner Roshan Jacob started crying after seeing the pain of the injured child in the hospital

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने लखनऊ कमिश्नर डॉक्टर रोशन जैकब (Dr. Roshan Jacob) अस्पताल पहुंची। पीड़ीतों से मिलकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। वह पीड़ितों की दिलासा भी दे रही थी और रो भी रही थी। एक घायल बच्चे से मिलकर वो उसे रोने से मना करते करते खुद रो पड़ीं। उनकी वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गई। मालूम हो कि बुधवार सुबह 09 बजे यात्री बस ट्रक से टकरा गई। इसमें 08 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 जख्मी हो गए। घायल यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब सुबह 10 बजे अस्पताल पहुंचीं। अस्पताल आने वाले घायलों से उन्होंने खुद बात की। हर घायलों के बेड पर जाकर उनकी हालत जानी। साथ ही डॉक्टरों को जल्द और अच्छे इलाज देने के भी आदेश दिए। मरीजों से मिलते समय उन्होंने अस्पताल में भर्ती एक मां को रोते हुए देखा। उन्होंने डॉक्टरों से उसके बारे में पूछताछ की। डॉक्टरों ने कमिश्नर को कहा कि महिला के बच्चे की हालत बेहद गंभीर है। इस महिला के घर की दीवार बारिश के दौरान गिर गई थी। दीवार गिरने से उसके एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, दीवार के नीचे एक बच्चा दब गया, जिसकी वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। बच्चे का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। डॉक्टर की बात सुनकर डॉक्टर रोशन जैकब बच्चे की मां के पास पहुंची। उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया।

Lucknow Commissioner Roshan Jacob started crying after seeing the pain of the injured child in the hospital

वर्ल्ड हार्ट डे: थोड़ा नाजुक हैं ये ‘दिल’

उन्होंने मां से बच्चे का हालचाल पूछा तो महिला बेतहाशा होने लगी। वहीं, बच्चा दर्द से कराह रहा था। बच्चे और मां का दर्द देख डॉ. रोशन जैकब की भी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने बच्चे की मां को दिलासा दिया और बच्चे से कहा कि रोना नहीं है बच्चे, तुम्हें ठीक करेंगे। लेकिन मां और बच्चे को चुप करवा रही रोशन जैकब की खुद के आंसूं नहीं रुक रहे थे। उन्होंने तुरंत डॉक्टरों को बच्चे का उचित इलाज करने के आदेश दिए। कहा- आप लोग रेड क्रॉस के फंड से इस बच्चे का इलाज कराएं। हर तरीके से, बच्चे को अच्छा से अच्छा इलाज दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *