NewzCities Desk: मणिपुर में सेना के काफिले को शनिवार को निशाना बनाया गया। आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स (Assam Rifles) के कमांडिंग ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे तथा अन्य जवान मारे गए हैं। यह हमला इस क्षेत्र में वर्षों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है।
मीडिया खबरों के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार बॉर्डर के पास हुई। इस हमले की पुष्टि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने की है। उन्होंने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाकर बैठे थे उग्रवादी।
इस कायराना हरकत पर सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा- मैं 46- असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस हमले में आज सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। इस हमले में आज सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। राज्य बल और अर्धसैनिक उग्रवादियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।