मणिपुर: Assam Rifles के काफिले पर हमला, सीओ की पत्नी और बच्चे समेत 7 जवानों की मौत

Manipur: Assam Rifles convoy attacked, 7 jawans including CO's wife and child killed

NewzCities Desk: मणिपुर में सेना के काफिले को शनिवार को निशाना बनाया गया। आतंकियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स (Assam Rifles) के कमांडिंग ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे तथा अन्य जवान मारे गए हैं। यह हमला इस क्षेत्र में वर्षों में हुए सबसे घातक हमलों में से एक है।

मीडिया खबरों के मुताबिक घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में म्यांमार बॉर्डर के पास हुई। इस हमले की पुष्टि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने की है। उन्होंने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाकर बैठे थे उग्रवादी।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के 3 जिलों में तनाव, Tripura violence के विरोध में निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद बिगड़ा माहौल

इस कायराना हरकत पर सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर कहा- मैं 46- असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस हमले में आज सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। इस हमले में आज सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई है। राज्य बल और अर्धसैनिक उग्रवादियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *