महाराष्ट्र के 3 जिलों में तनाव, Tripura violence के विरोध में निकाले गए जुलूस पर पथराव के बाद बिगड़ा माहौल

Maharashtra Violence

मुंबई: त्रिपुरा हिंसा (Tripura violence) की आग की आंच अब महाराष्ट्र के 05 जिले में धधक रही है। त्रिपुरा में साम्प्रदायिक हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के पांचों जिलों में हुई रैलियों में पथराव की घटना के संबंध में कम से कम 20 प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। वहीं, करीब 20 लोगों को पकड़कर जेल में डाला गया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा निकाली गई रैलियों के दौरान पथराव की घटनाएं मुख्य रूप से अमरावती, मालेगांव और नांदेड़ शहर में हुई थी।

अफसरों ने बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में एक ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर 08 हजार से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए। इस ज्ञापन में अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ अत्याचार को रोकने की मांग की गई थी। जब लोग ज्ञापन सौंपने के बाद निकल रहे थे तब कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत चित्रा चौक और कॉटन मार्केट के बीच 03 जगहों पर पथराव हुए।

एक अधिकारी ने कहा कि कोतवाली थाना पुलिस ने दंगे समेत विभिन्न आरोपों में 11 मामले दर्ज किए हैं तथा 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि किसी अप्रिय हालात से बचने के मद्देनजर अमरावती में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं, स्थिति अब सामान्य है। मालेगांव में भी शुक्रवार दोपहर विरोध मार्च के दौरान पथराव हुआ। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि भीड़ को खत्म करने के लिए लाठियां चलानी पड़ीं, इस घटना में पुलिस की एक गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *