MCD Election: दिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के लिए वोटिंग आज

Voting for mayor and deputy mayor in Delhi today

नई दिल्ली: दिल्ली में MCD के मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समति के लिए 06 सदस्यों का चुनाव होना हैं। यह चुनाव रोमांचक हो गया हैं। बहुमत न होने बाद भी बीजेपी चुनावी मैदान में उतरी हैं। इस बीच कांग्रेस ने मेयर चुनाव में शामिल नहीं होने का फैसला किया हैं।

चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सबसे पहले नवनिर्वाचित पार्षदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद 11 बजे से बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव की होगा।

AAP की कैंडिडेट शैली ओबेरॉय और BJP की रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला

MCD Election: Voting for Mayor and Deputy Mayor in Delhi today

मेयर के लिए आप आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा हैं, जबकि BJP की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। वहीं, डिप्टी मेयर के लिए AAP ने मोहम्मद इकबाल और कमल बागड़ी को BJP ने उम्मीदवार बनाया हैं।

चुनाव में 3 रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल

आज होने वाले चुनाव के लिए कलर कोड तय किया गया हैं। वाइट, ग्रीन और पिंक रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें मेयर के लिए वाइट बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे। डिप्टी मेयर चुनाव के लिए ग्रीन बैलट पेपर और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर्स के लिए पिंक बैलेट पेपर का यूज होगा।

बहुमत AAP के पास

मेयर के चुनाव में 273 मेंबर्स वोट डालेंगे। बहुमत के लिए 133 का आंकड़ा चाहिए। AAP के पास 134 पार्षद हैं। इसके अलावा 03 राज्यसभा सांसद भी हैं। इस चुनाव में 250 पार्षदों के साथ 10 सांसद (7 लोकसभा सांसद और 03 राज्यसभा सांसद), 13 विधानसभा सदस्य वोट डालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *