नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड के बीच आज से दौड़ेगी मेट्रो, CM केजरीवाल और हरदीप पुरी ने किया उद्घाटन

Metro will run between Najafgarh-Dhansa bus stand from today, CM Kejriwal and Hardeep Puri inaugurated

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड तक मेट्रो सेवा का उद्घाटन मुख्यमंत्री केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने किया। इस रूट पर यात्री सेवाओं की शुरुआत आज (शनिवार) शाम 05 बजे से होगी। इसके आसपास के गांवों और कॉलोनियों में रहने वालों लोगों को मेट्रों से दिल्ली के किसी भी कोने में जाना आसान हो जाएगा।

बता दें कि अब नजफगढ़ के गांव सीधे द्वारका के शहरी इलाके से जुड़ जाएंगे। ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो शुरू हो रही है, जिसकी दूरी करीब 02 किलोमीटर है ब्लू लाइन पर मौजूद द्वारका मेट्रो से नांगली और नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो काफी पहले से दौड़ रही है।

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 50 गांव वालों को नजफगढ़ का फिरनी चौक पार करके दिल्ली आना पड़ता था लेकिन अब लोगों को चौक क्रॉस नहीं करना होगा। इससे ट्रैफिक जाम नहीं होगा। सभी गांव वालों को नई लाइन से फायदा होगा। फरवरी में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों की मांग थी और सरकार बनने के बाद इस योजना को दिल्ली सरकार ने अप्रूव किया था। केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं, केंद्र सरकार को खास तौर से धन्यवाद क्योंकि केंद्र ने मेट्रो योजना में दिल्ली के लोगों का सहयोग किया है।

इसे भी पढ़े: हरमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर, जनरल डायर नहीं रहा तो सरकारी बंदे क्या रहेंगे

जबकि केंद्रीय हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ये एक छोटी लाइन है लेकिन बड़ी अहम लाइन है। देशभर में 900 किमी मेट्रो स्ट्रेच 2022 तक तैयार हो जाएगा। दिल्ली में रोजाना मेट्रो में यात्रा करने वालों की तादाद की संख्या 80 लाख से ज्यादा पहुंचाई जा सकती है जो आम दिनों में 65 लाख होती है। सीएम केजरीवाल जी आप पेरिस और लंदन का जिक्र करते हैं। मैं मानता हूं कि दिल्ली में वो पोटेंशियल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *