श्रीनाथजी में मुकेश अंबानी के छोटी बेटे Anant की सगाई अनंत-राधिका मर्चेंट बचपन से दोस्त

Mukesh Ambani's younger son Anant's engagement

राजसमंद: देश के उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत (Anant) की सगाई एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट के बेटी राधिका के साथ हो गया हैं। राजस्थान के श्रीनाथ जी में दोनों परिवारों और नजदीकी रिश्तेदारों की मौजूदगी में रोका की रस्में निभाई गईं। अनंत और राधिका बचपन के दोस्त हैं। रिलाइंस ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी हैं।

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और उनकी मंगेतर राधिका का यह फोटो रिलाइंस ग्रुप ने जारी किया हैं।

कौन हैं राधिका मर्चेंट?

Mukesh Ambani's younger son Anant's engagement

राधिका बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट मुख्य रूप से गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। वे ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर होने के साथ-साथ ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के CEO और वाइस चेयरमैन भी हैं।

वीरेन की दो बेटियां राधिका और अंजलि हैं। वहीं, वीरेन मर्चेंट की पत्नी शैला भी एक बिजनेसवुमन हैं और वो एन्कोर प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर हैं। अंजलि भी इसी कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करती हैं। अंबानी और मर्चेंट परिवार एक-दूसरे के साथ एक खास रिश्ता शेयर करते हैं।

क्लासिकल डांसर हैं राधिका

राधिका एक ट्रेंड इंडियन क्लासिकल डांसर हैं। जून साल 2022 में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी होस्ट की थी। वहां बॉलीवुड के नामी सितारे पहुंचे थे। सेरेमनी से राधिका के क्लासिकल डांस करते हुए कई वीडियोज सामने आए थे। इन वीडियोज में जिसने भी राधिका का डांस देखा था, उसने राधिका की तारीफों के पुल बांधे थे।

672 में ब्रज से पधारे श्रीनाथजी

श्रीनाथजी का मंदिर उदयपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर राजसमंद जिले में हैं। श्रीनाथजी वैष्णव संप्रदाय के इष्टदेव हैं। राजस्थान और गुजरात के लोगों की श्रीनाथजी मंदिर में सबसे ज्यादा आस्था हैं। श्रीनाथजी मंदिर वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ हैं। देश की कई हस्तियां और उद्योगपति श्रीनाथजी के दर्शन करने आते रहे हैं। अंबानी परिवार कई मौकों पर नाथद्वारा आ चुका हैं।

19 नवंबर को नाना बने थे मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने 19 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। इसके एक महीने बाद वे शनिवार को मुंबई लौट आईं। इसी खुशी में परिवार आज श्रीनाथजी का आशीर्वाद लेने पहुंचा हैं। विशेष अनुष्ठान के लिए मंदिर में पिछले 02 दिनों से फूलों और लाइट की सजावट की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *